चीन में विमान हादसा, 133 यात्रियों को ले जा रहा Boeing 737 विमान हुआ क्रैश
- हादसे में कितनी क्षति हुई है
- इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीन में सोमवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। 133 यात्रियों को ले जा रहा Boeing 737 विमान क्रैश हो गया। इस बात की पुष्टि चीन के नागरिक उड्डयन ने की है। बताया गया है कि इसमें 123 यात्री और 9 क्रू मैंबर सवार थे। हादसे में कितनी क्षति हुई है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है।
#चीन में #विमान_हादसा, 133 यात्रियों को ले जा रहा #Boeing737 विमान हुआ क्रैश - @DBhaskarHindi #China #AeroplaneCrash #Crash #ChinaEasternAirlines #Flight5735 #Boeing737 #passengerplane #viralvideo #video #WorldNews #viralnews #crashinchina pic.twitter.com/L0Yvc7LW5N
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) March 21, 2022
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यात्रियों को ले जा रहा विमान बोइंग 737 मॉडल का है। इस मॉडल के विमान पहले भी कई बार हादसे का शिकार हो चुके हैं। हालांकि, Boeing 737 छोटी और मध्यम दूरी की हवाई यात्रा के लिए अच्छा विमान माना जाता है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, चीन का Boeing 737 Kunming से Guangzhou की तरफ जा रहा था। MU 5735 प्लेन ने दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में मौजूद Kunming शहर के Changshui एयरपोर्ट से 1.15 पर उड़ान भरी थी और इसे 3 बजे तक Guangdong प्रांत के Guangzhou पहुंचना था। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही Guangxi क्षेत्र में यह हादसा हो गया। क्रैश होने के बाद पहाड़ों से आग की लपटें दिखाई दी।
बचाव दल उस और बढ़ रहा है, जहां ये हादसा हुआ है। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बचाव दल अब तेजी से उस जगह जा रहे हैं जहां पर प्लेन क्रैश हुआ है। जो विमान हादसे का शिकार हुआ है वह सिर्फ साढ़े छह साल पुराना था, जून 2015 में एयरलाइंस ने इसे खरीदा था। MU 5735 में कुल 162 सीटें थीं, जिनमें 12 बिजनेस क्लास और 150 इकोनॉमी क्लास वाली थीं।
Created On :   21 March 2022 2:38 PM IST