- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- PM Imran Khan Says There were 40 militant groups operating within Pakistan
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रधानमंत्री इमरान खान ने कबूला, पाकिस्तान में सक्रिय थे 40 आतंकी संगठन

हाईलाइट
- अमेरिकी सांसदों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने किया बड़ा खुलासा
- इमरान ने कहा, पाकिस्तान में 40 आतंकी संगठन चल रहे थे
डिजिटल डेस्क,वाशिंगटन। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को बड़ा खुलासा किया है। पीएम इमरान खान ने यह कबूल किया है कि उनके देश में करीब 40 आतंकी संगठन सक्रिय थे। मंगलवार को अमेरिकी सांसदों को संबोधित करते हुए, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, उनके देश में 40 अलग-अलग आतंकवादी समूह सीमाओं के भीतर काम कर रहे थे।
There were 40 militant groups operating within Pak, says Imran Khan
— ANI Digital (@ani_digital) July 24, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/pWKlE9lKFf pic.twitter.com/t6DfvSBNwW
इमरान खान ने कहा, हम आतंक पर अमेरिकी युद्ध लड़ रहे थे। पाकिस्तान का 9/11 से कोई लेना-देना नहीं है। अल-कायदा अफगानिस्तान में था। पाकिस्तान में कोई आतंकवादी तालिबान नहीं थे, लेकिन हम अमेरिकी युद्ध में शामिल हो गए। दुर्भाग्य से जब चीजें गलत हुईं, जहां मैं अपनी सरकार को दोषी मानता हूं, हमने अमेरिका को जमीन पर सच्चाई नहीं बताई।
उन्होंने कहा, इसकी वजह यह थी कि हमारी सरकारें नियंत्रण में नहीं थीं। पाकिस्तान में 40 अलग-अलग आतंकवादी समूह चल रहे थे। इसलिए पाकिस्तान उस दौर से गुजरा, जहां हमारे जैसे लोग चिंतित थे कि क्या हम इसे बचा सकते हैं। इसलिए जब अमेरिका हमसे और अधिक करने और अमेरिका को युद्ध जीतने में मदद करने की उम्मीद करता है, उस समय पाकिस्तान अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहा था।
भारत और अमेरिका दोनों ने पाकिस्तान को अपनी धरती पर आतंकी बुनियादी ढांचे में दरार के लिए बार-बार कहा है। विदेश मंत्रालय के पास समय और फिर से "आतंकवादियों के खिलाफ सत्यापन, विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय कार्रवाई करने और उनके (पाकिस्तान की मिट्टी) से संचालित होने वाले आतंकी समूहों को बाधित और विघटित करने के लिए कहा गया है।
एक बड़ी कूटनीतिक जीत में, अंतर्राष्ट्रीय मोर्चे पर भारतीय प्रयासों को हाल ही में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेएमएम) के प्रमुख मसूद अजहर के द्वारा पुरस्कृत किया गया था, जिसे 14 फरवरी के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा वैश्विक आतंकवादी के रूप में ब्लैकलिस्ट किया गया था। पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 40 जवानों की जान चली गई थी, जिसकी जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: इमरान ने उठाया कश्मीर का मसला, ट्रंप ने मध्यस्थता करने की जताई इच्छा
दैनिक भास्कर हिंदी: अमेरिका में इमरान का विरोध, भाषण के दौरान बलूचिस्तान के समर्थन में लगे नारे
दैनिक भास्कर हिंदी: US : कर्ज के बोझ तले डूबा पाकिस्तान, पैसे बचाने राजदूत के घर रुके इमरान
दैनिक भास्कर हिंदी: अमेरिका: पाक PM इमरान का नहीं हुआ स्वागत, मेट्रो में बैठकर जाना पड़ा होटल