पीएम मोदी ने खिड़की से देखा 'टेंपल माउंट'

PM Modi saw from the window the most important religious place of Jewish, Christian and Islam religion
पीएम मोदी ने खिड़की से देखा 'टेंपल माउंट'
पीएम मोदी ने खिड़की से देखा 'टेंपल माउंट'

डिजिटल डेस्क, यरूशलम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह अपने होटल के कमरे से टेंपल माउंट की एक झलक देखी। पुराने यरूशलम शहर में एक पहाड़ी पर स्थित 'टेंपल माउंट' यहूदी, ईसाई और इस्लाम धर्म के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में से एक है, जिसे मुस्लिम अल कुद्स अल शरीफ नाम से बुलाते हैं। पीएम मोदी को यह नजारा उनके इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू ने दिखाया।

नेतन्याहू ने यहां के किंग डेविड होटल में द्विपक्षीय बैठक से पहले मोदी से हाथ मिलाने के बाद कहा कि मैं आपको कुछ दिखाना चाहता हूं। नेतन्याहू इसके बाद मोदी को खिड़की की तरफ ले गए और बाहर की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'उसे पुराना यरूशलम शहर कहते हैं और टेंपल माउंट वहीं है। यह सब यहां से बहुत छोटे दिख रहे हैं।'

खिड़की से गोल्डन डोम ऑफ रॉक और पुराना यरूशलम शहर दिख रहा था। गोल्डम डोम ऑफ रॉक को कुब्बत अल सखराह के नाम भी जाना जाता है। इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा, यह हमारे इतिहास का उद्गम स्थल है। मोदी खिड़की से बाहर देखते समय नेतन्याहू की बात ध्यान से सुन रहे थे। अल अक्सा मस्जिद और डोम ऑफ द रॉक टेंपल माउंट का हिस्सा हैं।

टेंपल माउंट : पुराने यरूशलम शहर में एक एक पहाड़ी पर स्थित 'टेंपल माउंट' यहूदी, ईसाई और इस्लाम धर्म का सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है।

 

 

Created On :   5 July 2017 7:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story