G-20 समिट के लिए अर्जेंटीना पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय मूल के लोगों ने ऐसे किया स्वागत

- अगले 48 घंटों तक पीएम शिखर सम्मेलन में कई अन्य बहुपक्षीय और द्विपक्षीय बैठकों में शामिल होंगे।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे।
- यहां पर उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की।
डिजिटल डेस्क, ब्यूनस आयर्स। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंच गए। यहां पर उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। अपने इस दौरे में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत अन्य विश्व के नेताओं के साथ आगामी दशक की संभावित चुनौतियों से निपटने पर चर्चा करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी बुधवार को नई दिल्ली से ब्यूनस आयर्स के लिए रवाना हुए थे। यहां 13वां G-20 शिखर सम्मेलन 29 नवंबर से लेकर 1 दिसंबर तक चलेगा।
ब्यूनस आयर्स पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए अर्जेंटीना के न्याय मंत्री समेत कई वरिष्ठ अधिकारी आए। इस दौरान पीएम मोदी ने एक होटल में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। लोगों ने पीएम मोदी से हाथ मिलाया और सेल्फी ली। वहां पर मोदी-मोदी के नारे भी लगाए गए। ब्यूनस आयर्स पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "G-20 शिखर सम्मेलन में निरंतर विकास को आगे बढ़ाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा की उम्मीद है।" एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा, "हजारों किलोमीटर का फासला, फिर भी एकता की भावना से बंधे हैं। अर्जेंटीना में यादगार स्वागत के लिए भारतीय सुमदाय का बहुत आभारी हूं।"
#WATCH PM Narendra Modi meets Indian community at a hotel in Buenos Aires,Argentina. PM is in Argentina for the #G20Summit pic.twitter.com/PCDm058Jsw
— ANI (@ANI) November 29, 2018
MEA प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, "24 घंटे की यात्रा के बाद, पीएम नरेन्द्र मोदी G-20 समिट के लिए ब्यूनस आयर्स पहुंच गए हैं। अगले 48 घंटों तक पीएम शिखर सम्मेलन में कई अन्य बहुपक्षीय और द्विपक्षीय बैठकों में शामिल होंगे।" रणनीतिक इंडो पैसेफिक रीजन में चीन की बढ़ती ताकत के बीच शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी, डोनाल्ड ट्रंप और शिन्जो आबे त्रिपक्षीय बैठक करेंगे। यह बैठक दो दिवसीय शिखर बैठक से इतर होगी। यह त्रिपक्षीय बैठक ट्रंप और आबे की द्विपक्षीय बैठक का ही विस्तार होगी। शिखर सम्मेलन में मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मॉरीसिओ मैक्रिया, चिली राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनरा से भी मुलाकात करेंगे।
पीएम मोदी यहां पर सउदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और यूनाइटेड नेशन के सेक्रेटरी-जनरल एंटोनियो गुतारेस के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे। हाल के वर्षों में सउदी अरब भारत का मूल्यवान पार्टनर रहा है। ये रिश्ता भारतीय समुदाय से आगे बढ़कर अर्थव्यवस्था, उर्जा और सिक्योरिटी जैसे मुद्दों तक बढ़ गया है। बैठक में द्विपक्षीय और क्षेत्रीय हितों के सभी मुद्दों पर चर्चा होगी। पीएम मोदी G-20 शिखर सम्मेलन में जन धन योजना, मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत और मृदा स्वास्थ्य कार्ड जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर भी बोलेंगे।
Created On :   29 Nov 2018 10:28 PM IST