अमेरिकी राष्ट्रपति ने युद्ध के दिग्गजों को दान की अपने वेतन की एक चौथाई राशि

अमेरिकी राष्ट्रपति ने युद्ध के दिग्गजों को दान की अपने वेतन की एक चौथाई राशि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संयुक्त राज्य के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने देश के सैन्य दिग्गजों को अपने वेतन का एक चौथाई दान दिया है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने वेटर्स अफेयर्स विभाग को अपने वेतन का एक चौथाई मूल्य दान किया है। गौरतलब है कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर ट्रम्प ने अपना वेतन न लेने का संकल्प लिया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प का वार्षिक वेतन प्रति वर्ष 4,00,000 डॉलर (करीब 2 करोड़ 72 रुपए) है। कानून के अनुसार, उन्हें वेतन देना अनिवार्य है इसलिए वह अपना वेतन दान कर रहे हैं।

 

Image result for President Donald Trump donates his quarter salary to war veterans

 

इससे पहले साल 2017 में अपने वेतन का एक चौथाई हिस्सा देश में बुनियादी ढांचों के निर्माण के लिए परिवहन विभाग को दिया था। ट्रंप द्वारा ढहती हुई सड़कों, पुलों और बंदरगाहों के पुनर्निर्माण की योजना का ऐलान करने के एक दिन बाद बुधवार को वाइट हाउस के संवाददाता कक्ष में, उनके वेतन के चौथाई हिस्से को दान करने की घोषणा की थी। इसके अलावा ट्रम्प ने राष्ट्रीय उद्यान सेवा, शिक्षा विभाग, और स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग को धन दान किया है।

 

Image result for President Donald Trump donates his quarter salary to war veterans

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पहले दान की गई राशि के बारे में वेटरन अफेयर्स सेकेट्री के सचिव रॉबर्ट विल्की ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा था कि ये दान राशि, मेंटल हेल्थ, रिसर्च, एजुकेशन, ट्रेनिंग एंड फाइनेंशियल देखभाल करने वाले सहायता कार्यक्रमों के लिए की दी गई है। 
 

Created On :   18 May 2018 3:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story