ट्रंप ने अमेरिकी कंपनी लैटिस के चीनी अधिग्रहण पर रोक लगाई 

President Trump blocks Lattice acquisition to chinese firm
ट्रंप ने अमेरिकी कंपनी लैटिस के चीनी अधिग्रहण पर रोक लगाई 
ट्रंप ने अमेरिकी कंपनी लैटिस के चीनी अधिग्रहण पर रोक लगाई 

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने, राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताते हुए, अमेरिकी सेमीकंडक्टर कंपनी लैटिस सेमीकंडक्टर कारपोरेशन को चीनी फर्म को बेचे जाने पर रोक लगा दी है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने बताया राष्ट्रपति ट्रंप ने एक आदेश जारी कर अमेरिकी कंपनी लैटिस सेमीकंडक्टर्स कॉर्पोरशन के चाइना वेंचर कैपिटल लिमिटेड (सीवीएफसी) द्वारा अधिग्रहण पर रोक लगा दी है।" औद्योगिक विकास और वेंचर कैपिटल का काम देखने वाली सीवीएफसी कॉर्पोशन चीन की सरकारी संस्थाओं द्वारा संचालित की जाती है। 

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को इस करार पर रोक लगाने के लिए डिफेंस प्रॉडक्शन ऐक्ट का सहारा लेना पड़ा, जो अमेरिकी राष्ट्रपति को देश की किसी कंपनी के विदेशी कंपनी द्वारा अधिग्रहण की स्थिति में राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे के आधार पर रोक लगाने का अधिकार देता है। वाइट हाउस की प्रेस सचिव ने कहा डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी निवेश संबंधी कमेटी के सुझाव और कुछ दूसरे पहलुओं पर विचार करने के बाद यह फैसला किया है। मीडिया को जारी बयान में ट्रंप ने अपने निर्णय का बचाव करते हुए कहा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा देखते हुए ही इस अधिग्रहण पर रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा हमारे पास पर्याप्त साक्ष्य हैं कि इस करार के बाद अमेरिकी सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है। अमेरिकी अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी और विदेशी निवेश से संबंधित कमेटी आन फारेन इनवेस्टमेंट इन यूनाइटेड स्टेट्स के अध्यक्ष स्टीवन म्नूचिन ने राष्ट्रपति के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से किसी तरह समझौता नहीं किया जा सकता।

Created On :   14 Sept 2017 7:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story