BIMSTEC: काठमांडू घोषणापत्र पर हुए हस्ताक्षर, पीएम मोदी ने किया पशुपतिनाथ धर्मशाला का उद्घाटन

Prime minister modies Second day of Bimstec seminar in Nepal
BIMSTEC: काठमांडू घोषणापत्र पर हुए हस्ताक्षर, पीएम मोदी ने किया पशुपतिनाथ धर्मशाला का उद्घाटन
BIMSTEC: काठमांडू घोषणापत्र पर हुए हस्ताक्षर, पीएम मोदी ने किया पशुपतिनाथ धर्मशाला का उद्घाटन
हाईलाइट
  • बैठक खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पशुपतिनाथ धर्मशाला का उद्घाटन किया।
  • धर्मशाला के लिए भारत ने नेपाल को 25 करोड़ की मदद दी है।
  • सम्मेलन के दूसरे दिन शुक्रवार को सदस्य देशों के नेता एक-दूसरे से मिले।

डिजिटल डेस्क, काठमांडू। नेपाल में चल रहा बिम्स्टेक यानी "बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन" सम्मेलन का आज अंतिम दिन है। दूसरे दिन शुक्रवार को सदस्य देशों के नेता एक-दूसरे से मिले। जिसके बाद दोपहर में सयुंक्त घोषणा पत्र जारी किया गया। पीएम मोदी ने गुरुवार को भी बैठक में हिस्सा लिया और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री ने दोपहर बाद काठमांडू में धर्मशाला का उद्घाटन भी किया। यहां उन्होंने पशुपतिनाथ भगवान के दर्शन भी किये।

पशपुतिनाथ धर्मशाला नेपाल-भारत मैत्री का प्रतीक है, जिसमें 400 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पहली बार 2014 में नेपाल गए थे, तब उन्होंने धर्मशाला के निर्माण में मदद करने का ऐलान किया था। भारत ने इसके लिए 25 करोड़ रुपए की मदद दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने धर्मशाला के उद्घाटन के दौरान एक जनसभा को भी संबोधित किया। कार्यक्रम में उनके साथ नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भी मौजूद रहे।
 
LIVE UPDATES :

04.30 PM :
पीएम मोदी ने काठमांडू में पशुपतिनाथ धर्मशाला का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भी मौजूद रहे।

01.00 PM : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान सरकार के मुख्य सलाहकार दशो शेरिंग वांगचुक से मुलाकात की।

12.45 PM : प्रधानमंत्री मोदी समेद BIMSTEC के सभी नेताओं ने काठमांडू डिक्लियरेशन पर हस्ताक्षर किए।

 

 

10.25 AM : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड के पीएम प्रयुत चान ओचा से मुलाकात की।

 

भारत और नेपाल के पीएम के लिए कमरा
धर्मशाला भवन में पीएम मोदी और नेपाली पीएम ओली के लिए भी 2 कमरे रखे गए हैं। निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर श्याम चंद्र श्रेष्ठ ने बाताया कि धर्मशाला में कमरा नंबर 104 पीएम मोदी के लिए है। वे चाहें तो इसमें रुक भी सकते हैं।

 

पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम (भारतीय समय अनुसार)

  • सुबह 8.10 बजे से 9.25 बजे होटल सोलटी में थाइलैंड के पीएम के साथ मुलाकात
  • सुबह 9.45 बजे बिम्सटेक सदस्य देशों के नेताओं के साथ ग्रुप फोटोग्राफ का कार्यक्रम
  • सुबह 10.45 बजे काठमांडू डिक्लेरेशन पर हस्ताक्षर होंगे
  • दोपहर 2.45 बजे से 3.45 बजे तक नेपाल के पीएम केपी ओली के साथ द्विपक्षीय वार्ता
  • शाम 4.15 बजे पशुपतिनाथ धर्मशाला का उद्धघाटन और मंदिर में पूजा करेंगे, यहीं मोदी एक सभा को भी संबोधित करेंगे
  • शाम 5.45 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे

 

क्या है बिम्सटेक, कौन से देश शामिल?
सात देश के इस समूह में दक्षेस के बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल और श्रीलंका शामिल है। इनके अलावा आसियान के दो देश म्यामांर और थाईलैंड भी इसके सदस्य हैं। इस बैठक में सदस्य देशों के बीच आतंकवाद सहित सुरक्षा के विविध आयाम, मादक पदार्थो की तस्करी, साइबर अपराध, आपदाओं के अलावा कारोबार एवं सम्पर्क से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी और आपसी सहयोग मजबूत बनाने पर जोर दिया जाएगा। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, आतंकवाद से मुकाबला सभी बिम्सटेक देशों के लिए बहुत महत्वपूर्ण विषय है। गोवा में वर्ष 2016 में संपन्न बिम्सटेक आउटरीच सम्मेलन में जारी घोषणापत्र में आतंकवाद से मुकाबले पर विचार विमर्श हुआ था। उस बैठक में जोर दिया गया था कि आतंकवादी गतिविधियों को किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता। बिम्सटेक बैठक से इतर प्रधानमंत्री समूह के देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक एवं चर्चा भी कर सकते हैं।

Created On :   31 Aug 2018 3:31 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story