प्रिंस चार्ल्स की अपील, जलवायु परिवर्तन पर तेज कदम उठाए जाएं

Prince Charles appeals, fast action on climate change
प्रिंस चार्ल्स की अपील, जलवायु परिवर्तन पर तेज कदम उठाए जाएं
प्रिंस चार्ल्स की अपील, जलवायु परिवर्तन पर तेज कदम उठाए जाएं
हाईलाइट
  • प्रिंस चार्ल्स की अपील
  • जलवायु परिवर्तन पर तेज कदम उठाए जाएं

लंदन, 21 सितंबर (आईएएनएस)। ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स ने आगाह किया है कि जलवायु संकट का प्रभाव अपने आगे कोरोनोवायरस महामारी के प्रभाव को बौना कर देगा और उन्होंने आग्रह किया कि तेज और तत्काल कार्रवाई करने, कदम उठाने की जरूरत है।

बीबीसी के मुताबिक, ये टिप्पणी सोमवार को जलवायु सप्ताह के वर्चुअल उद्घाटन में चलाई जाने वाली एक रिकॉर्ड किए गए संदेश का हिस्सा थी।

बर्कहॉल से रिकॉर्ड किए गए अपने संदेश में वेल्स के राजकुमार चार्ल्स ने कहा, अभूतपूर्व गति और पैमाने पर तेज और तत्काल कार्रवाई के बिना, हम .. रीसेट करने के अवसर को खो देंगे..एक ज्यादा स्थायी और समावेशी भविष्य।

उन्होंने कहा, हम कई साल से पर्यावरण संकट का सामना कर रहे हैं।

प्रिंस चार्ल्स ने कहा, यह अब तेजी से एक व्यापक तबाही बन रहा है जो कोरोनावायरस महामारी के प्रभाव को बौना कर देगा।

उनकी टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब एक नए सर्वेक्षण में बताया गया है कि जलवायु परिवर्तन के बारे में दुनियाभर के लोगों में चिंता बढ़ रही है, हालांकि इस मुद्दे से निपटने के लिए आवश्यक स्तर के बारे में मतभेद हैं।

वीएवी/एसजीके

Created On :   21 Sept 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story