डायना स्पेंसर की जिंदगी के बाकी राज़ खोलेगी ये डॉक्यूमेंट्री

डिजिटल डेस्क, लंदन। ब्रिटेन के शाही परिवार में डायना स्पेंसर से बड़ी रहस्मयी शख्सियत और कोई नहीं रहीं। ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स की पत्नी और अपने बेबाक जीवन के लिए दुनिया में चिरपरिचित रहीं डायना के नीजि जीवन के बारे में अभी तक बहुत कुछ कहा और सुना गया है। नेशनल ज्योग्राफिक आगामी 14 अगस्त को एक ऐंसी डॉक्यूमेंट्री पेश कर रहा है, जो इस खूबसूरत महिला की जिंदगी की जटिलताओं और रिश्तों के बारे में उनके अनुभवों को उन्हीं के शब्दों में व्यक्त करेगी। गौरतलब है कि डायना की एक कार हादसे में 31 अगस्त 1997 को मौत हो गई थी।
इस डॉक्यूमेंट्री को 1991 में एक ब्रिटिश पत्रकार एंड्रयू मॉर्टन ने रिकार्ड किया था। उन्होंने एक साल बाद इसी पर एक उपन्यास भी लिखा जिसका नाम था, डायना हर ट्रू स्टोरी, लेकिन उस कहानी में भी प्रिंसेस डायना के जीवन की बहुत सी गुप्त बातें सामने नहीं आ पाईं। अब 20 साल बाद 'डायना : इन हर ओन वर्ड्स' के रूप में एक डॉक्यूमेंट्री दुनिया के सामने लाई जाएगी। नेट जियो ने यह पहल डायना के जीवन से जुड़ी ढेर सारी तस्वीरों, एक शर्मीली टीन एजर के उस सपनों के राजकुमार से प्रेम और उनकी बिंदास जीवनशैली का सारांश होगा। जिसका अंत पेरिस में कुछ खोजी पत्रकारों द्वारा पीछा किए जाने पर एक दुखद कार हादसे के रूप में हुआ।
इस डॉक्यूमेंट्री में प्रिंस विलियम और हैरी, उनके पूर्व बॉडीगार्ड मार्टिन बशीर के एबीसी चैनल को दिए इंटरव्यूह और डायना के भाई चार्ल्स स्पेंसर से लिए गए इंटरव्यूह के कुछ अंश शामिल किए गए हैं। उम्मीद है कि ब्रिटेन की इस सबसे चर्चित शख्सियत और पूर्व राजकुमारी डायना स्पेंसर के जीवन के रहस्य से इस डॉक्युमेंट्री के जरिए पर्दा उठ पाएगा।
Created On :   26 July 2017 6:35 PM IST