पेशावर में प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या

Professor shot dead in Peshawar
पेशावर में प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या
पेशावर में प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या
हाईलाइट
  • पेशावर में प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या

पेशावर, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंस्टीट्यूट से अपने घर पर लौटने के दौरान पेशावर में कुछ अज्ञात हथियारबंद लोगों ने एक प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या कर दी। मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट में यह खबर सामने आई है।

एक अधिकारी के हवाले से जियो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जिस वक्त हथियारबंद लोगों द्वारा उन पर गोलियां चलाई गईं, उस वक्त गवर्नमेंट सुपीरियर साइंस कॉलेज के प्रोफेसर नईमुद्दीन घर वापस जा रहे थे।

हादसे के बाद प्रोफेसर को तुरंत आपातकालीन सहायता के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चोटिल होने की वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया।

अधिकारी ने आगे कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

दिन के उजाले में हत्या की निंदा करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   6 Oct 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story