चीन-नेपाल कूटनीतिक संबंधों की 64वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम उद्घाटित

- चीन स्थित नेपाली दूतावास और चीनी अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय नेपाली कला प्रदर्शनी पेइचिंग में आयोजित होगी
- चीन और नेपाल के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना की 64वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में खुशियां मनाने का कार्यक्रम एक अगस्त को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ
चीन में नेपाली राजदूत लीला मणि पौड्याल ने उद्घाटन समारोह में कहा, नेपाल-चीन संबंधों का इतिहास एक हजार से ज्यादा वर्ष पहले शुरू हुआ। दोनों देशों की गैर-सरकारी आवाजाही और सांस्कृतिक आदान-प्रदान विविधतापूर्ण हैं। नेपाल-चीन संबंध पंचशील के मार्गदर्शन पर विकासित हो रहे हैं। दोनों देश अच्छे पड़ोसी हैं, अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे के विश्वसनीय साझेदार हैं। चीन ने नेपाल के सामाजिक आर्थिक विकास में बड़ा योगदान किया, और इसके प्रति नेपाल चीन का प्रशंसक है।
उद्घाटन समारोह में चीनी अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान केंद्र के उप महासचिव वांग श्वेचुन ने कहा, पिछले 64 सालों में चीन-नेपाल संबंधों का लगातार विकास हो रहा है। राजनीति, अर्थतंत्र और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों ने व्यापक और गहरे सहयोग किए। द्विपक्षीय संबंध निरंतर नए स्तर पर पहुंच रहा है। चीनी अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान केंद्र दोनों देशों के कलाकारों की सेवा करेगा, श्रेष्ठ चीनी और नेपाली संस्कृति और कला को दिखाएगा।
बता दें कि मौजूदा कार्यक्रम में चीनी और नेपाली कलाकारों की श्रेष्ठ चित्र और फोटो रचनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। चीन में पढ़ने वाले नेपाली विद्यार्थियों ने उद्घाटन समारोह में नेपाली नृत्य और चीनी कलाकारों ने तिब्बती नृत्य प्रस्तुत किया।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   2 Aug 2019 10:00 PM IST