पाकिस्तान में मुशर्रफ को मौत की सजा के खिलाफ प्रदर्शन

Protest against death penalty for Musharraf in Pakistan
पाकिस्तान में मुशर्रफ को मौत की सजा के खिलाफ प्रदर्शन
पाकिस्तान में मुशर्रफ को मौत की सजा के खिलाफ प्रदर्शन

इस्लामाबाद, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान में पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ को दी गई मौत की सजा के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। मुशर्रफ को संविधान का उल्लंघन कर आपातकाल लगाने के मामले में मौत की सजा सुनाई गई है।

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, मुशर्रफ को दी गई मौत की सजा के खिलाफ पाकिस्तान के छोटे और बड़े, सभी शहरों में प्रदर्शन हो रहा है। पंजाब के शहर गुजरांवाला में वकीलों और नागरिकों ने एक बड़ा मार्च निकाला और पाकिस्तानी फौज के समर्थन में नारे लगाए।

बहावलपुर में आल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और मुशर्रफ जिंदाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि देश की सुरक्षा करने वाला भला गद्दार कैसे करार दिया जा सकता है।

सादिकाबाद नाम की जगह पर कुछ लोगों ने मुशर्रफ प्रेमी संगठन बनाकर प्रदर्शन किया है।

Created On :   20 Dec 2019 2:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story