सिंगापुर में राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाए ध्रुवीकरण की राजनीति करने के आरोप

Rahul Gandhi slams BJP for polarising society, less concern for peace, tranquility
सिंगापुर में राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाए ध्रुवीकरण की राजनीति करने के आरोप
सिंगापुर में राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाए ध्रुवीकरण की राजनीति करने के आरोप

डिजिटल डेस्क, सिंगापुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सिंगापुर और मलेशिया की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं। अपने इस दौरे के पहले दिन राहुल ने सिंगापुर में भारतीय मूल के सीईओ से मुलाकात की और नौकरी, निवेश, आर्थिक मुद्दों सहित कई मामलों पर चर्चा की। राहुल गांधी ने सिंगापुर में भारतीय मूल के CEO से संवाद करते हुए बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि बीजेपी को अमन-शांति की चिंता नहीं है। वह सिर्फ ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं। राहुल गांधी के मुताबिक ध्रुवीकरण की राजनीति भारत के लिए खतरनाक है। राहुल गांधी ने इस दौरान छात्रों से भी बातचीत की।

राहुल गांधी के संवाद की प्रमुख बातें

  • हम समाज को एक सिस्टम के तौर पर देखते हैं, जहां संतुलन बहुत जरूरी होता है।
  • बीजेपी को अमन-शांति की चिंता नहीं है। वह सिर्फ ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं।
  • ध्रुवीकरण के बहुत गंभीर खतरे और उनसे होने वाले जोखिमों को हम देख सकते हैं।
  • लोग इंसाफ के लिए न्‍यायपालिका के पास जाते हैं लेकिन पहली बार चार जज इंसाफ के लिए लोगों के पास आए। 
  • भारत में हम ग्रामीण लोगों का बड़ा पलायन देख रहे है।
  • महात्मा गांधी के अनुसार अंतिम व्यक्ति तक शक्ति का विकेन्द्रीकरण होना ही स्वराज का अर्थ है।
  • महात्मा गांधी द्वारा कल्पना किया गया भारत वह था, जहां हर कोई अपने धर्म, जाति और भाषा के आधार पर घर जैसा महसूस करता था। उस विचार को अब चुनौती दी जा रही है।
  • संभवतया, स्वतंत्र भारत में हमारे द्वारा बनाए गए आईआईटी जैसे शैक्षणिक संस्थानों के कारण आप में से बहुत यहां बैठे हैं। 
  • पंचायती राज की स्थापना के जरिये राजनीति में महिला सशक्तिकरण की नींव रखी गई थी।
  • हेल्थकेयर क्षेत्र में एक जबरदस्त अवसर है। 21 वीं सदी में हेल्थकेयर का स्वरूप डेटा है।
  • भारत को चीन के साथ शांतिपूर्ण, सहकारपूर्ण संबंध रखना होगा।
  • भाजपा की विदेश नीति से मुझे एक शिकायत है कि यह रणनीतिक होने के बजाय प्रासंगिक है।
  • आप लोगों के साथ जुड़ते हैं, आप लोगों को साथ लाते हैं, आप लोगों के साथ काम करते हैं, आप लोगों पर भरोसा करते हैं यह काम करता है। मैंने खुद के लिए इसे महसूस किया है।
  • साल 2004 में जब यूपीए सरकार बनी तो हमें जलता हुआ जम्मू-कश्मीर सौंपा गया था।
  • हमने एक नीति बनाकर इस पर 9 साल तक काम किया।
  • 2014 में जब मैं जम्मू-कश्मीर गया तो मैंने खुद को दुःखी पाया। मैंने देखा कि एक गलत राजनीतिक निर्णय नीति-निर्माण वर्षों और वर्षों तक प्रभावित कर सकता है।
  • भारत की सफलता भारतीय लोगों की वजह से है, लेकिन कांग्रेस पार्टी का इस सफलता में हिस्सा नहीं है, इसको सोचने के लिए एक नई किताब लिखनी होगी।


 

राहुल ने की नन्हें फैन से मुलाकात
इससे पहले सिंगापुर पहुंचते ही राहुल का जोरदार स्वागत हुआ। युवा प्रशंसक वहां हाथों में पोस्टर लिए खड़े हुए थे। राहुल गांधी के लिए नारे भी लगाए गए। सिंगापुर एयरपोर्ट पर उनका एक नन्हा प्रशंसक भी मिला जो उनके स्वागत के लिए खड़ा था। सिंगापुर पहुंचने पर वहां के चांगी एयरपोर्ट पर एक छोटे बच्चे ने राहुल की तस्वीर के साथ उनका स्वागत किया। राहुल उस बच्चे से मिले भी और थोड़ा समय भी बिताया। राहुल गांधी सिंगापुर में इंडियन नेशनल आर्मी मेमोरियल देखने पहुंचे। वहीं सिंगापुर इंडियन एसोसिएशन के दफ्तर का दौरा भी राहुल गांधी ने किया।

 



दोनों देशों के पीएम से मिलेंगे राहुल
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी दोनों देशों के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष नौ मार्च को सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग और 10 मार्च को मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक से मुलाकात कर सकते हैं। राहुल गांधी सिंगापुर के बाद 10 मार्च को मलेशिया के लिए रवाना होंगे। 
 

Created On :   8 March 2018 5:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story