खालिस्तान समर्थक राहुल गाँधी के कार्यक्रम में घुसे,  1984 दंगों पर बयान से हैं नाराज

Rahul Gandhis Britain tour, Khalistan supporters tried to create a ruckus
खालिस्तान समर्थक राहुल गाँधी के कार्यक्रम में घुसे,  1984 दंगों पर बयान से हैं नाराज
खालिस्तान समर्थक राहुल गाँधी के कार्यक्रम में घुसे,  1984 दंगों पर बयान से हैं नाराज
हाईलाइट
  • 1984 दंगों पर राहुल के बयान से हैं नाराज।
  • खालिस्तान समर्थक राहुल के कार्यक्रम में घुसे।
  • हंगामा करने की कोशिश नाकाम।

डिजिटल डेस्क, लंदन। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ब्रिटेन के दौरे पर हैं, यहां उनके आखिरी कार्यक्रम के दौरान खालिस्तान समर्थकों ने हंगामा करने की कोशिश की। हांलाकि, राहुल गांधी के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से कुछ देर पहले ही पुलिस ने इन समर्थकों को यहां से हटा दिया। खालिस्तान समर्थक राहुल गांधी के 1984 सिख दंगो पर दिए बयान से नाराज बताए जा रहे हैं, खालिस्तान समर्थकों ने यहां नारेबाजी करते हुए खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

ये कहा था राहुल ने
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ब्रिटिश संसद में दिए अपने एक बयान में का था कि 1984 में निश्चित तौर पर हिंसा हुई थी, त्रासदी हुई थी, वो दर्दभरा अनुभव था। लेकिन आप कहें कि कांग्रेस उसमें शामिल थी, तो मैं इससे सहमत नहीं हूं।

 

 

Created On :   26 Aug 2018 12:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story