आबू धाबी में राजू बन गया जेंटलमैन, लॉट्री में जीते 8 करोड़

डिजिटल डेस्क,दुबई। कहते हैं ऊपरवाला जब भी देता है, तो छप्परफाड़ कर देता है। ये कहावत हाल ही में तब सच हुई जब अबु धाबी में एक भारतीय ने एक लॉट्री में 8 करोड़ रुपए जीत लिए हैं। कृष्णम राजू थोकचिचू निर्माण उद्योग में एक विस्तृत चेकर के रूप में काम करता है। राजू ने ये लॉट्री "बिग 5 टिकट ड्रा" में जीती। अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में 181 से सभी 10 करोड़पति शामिल हुए थे।
पहले के विजेताओं ने ये जीती हुई राशी राफेल ड्रा प्रतिभागियों के साथ टिकट राशी बांटी थी। लेकिन अन्य विजेताओं से उलट राजू ने पैसा ना बांटने का फैसला किया है। इस बारे में राजू ने बताया कि "इससे पहले उन्होंने अपने दोस्तों के साथ टिकट खरीदें हैं। लेकिन इस बार उन्होंने अकेले टिकट खरीदे और विजेता बने।
"राजू ने गल्फ न्यूज से कहा जीती हुई राशी से वो अपना कर्ज चुकाएंगे। उन्होंने बताया कि वो फिलहाल फाइनेंशियल कंडीशन ठीक नहीं हैं और वो जल्द से जल्द अपना कर्जा चुकाना चाहते हैं। राजू रास अल खैमाह में रहते हैं और पिछले तीन सालों से ड्रॉ के लिए टिकट खरीद रहे थे। रीजू हर महीने टिकट करीदते थे। राजू ने बताया कि वो उस वक्त हैरान थे, जब उन्हें राफेल आयोजकों ने फोन कर जीत की जानकारी दी।
राजू ने सबसे पहला मां को फेन कर जीत की खुशी बांटी। राजू ने मीडिया को बताया कि जो पहली बार 2008 में संयुक्त अरब अमीरात में आए थे और एक महीने में 10,000 रुपए कम पड़ते हैं। उनके लिए अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए पैसा बचा पाना मुश्किल होता था।
Created On :   7 Aug 2017 10:01 AM IST