अफगानिस्तान में पाकिस्तानी वीजा के लिए मची भगदड़, 12 महिलाओं की मौत

Rampage for Pakistani visa in Afghanistan, 12 women killed
अफगानिस्तान में पाकिस्तानी वीजा के लिए मची भगदड़, 12 महिलाओं की मौत
अफगानिस्तान में पाकिस्तानी वीजा के लिए मची भगदड़, 12 महिलाओं की मौत
हाईलाइट
  • अफगानिस्तान में पाकिस्तानी वीजा के लिए मची भगदड़
  • 12 महिलाओं की मौत

काबुल, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में बुधवार को पाकिस्तान के लिए वीजा लेने में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी और इस दौरान अचानक मची भगदड़ में कम से कम 12 महिलाओं की पैरों से कुचलकर मौत हो गई है, जबकि 12 अन्य घायल हो गए हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, नंगरहार प्रांत में सरकार की ओर से एक प्रवक्ता अत्ताउल्लाह खोगयानी के हवाले से टोलो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह घटना यहां पाकिस्तान के वाणिज्य दूतावास के करीब हुई है।

हर रोज की तरह दूतावास के बाहर हजारों की संख्या में लोग जमा हुए थे, कुछ तो यहां रात से ही लाइन में लगकर अपनी पारी का इंतजार कर रहे थे।

इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए अफगानिस्तान में पाकिस्तान के दूतावास ने ट्वीट किया, पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास से 5 किलोमीटर दूर जलालाबाद के एक स्टेडियम में अफगान प्रांतीय अधिकारियों द्वारा वीजा आवेदकों के लिए किए गए आयोजन में हताहतों की मिली जानकारी पर गहरा दुख हुआ। हम पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति रखते हैं।

एएसएन/एसजीके

Created On :   21 Oct 2020 10:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story