Plane Crash: तुर्की में टोही विमान दुर्घटनाग्रस्त, सात सुरक्षाकर्मियों की मौत

Reconnaissance plane crashes in Turkey, 7 killed
Plane Crash: तुर्की में टोही विमान दुर्घटनाग्रस्त, सात सुरक्षाकर्मियों की मौत
Plane Crash: तुर्की में टोही विमान दुर्घटनाग्रस्त, सात सुरक्षाकर्मियों की मौत
हाईलाइट
  • तुर्की में टोही विमान दुर्घटनाग्रस्त
  • 7 की मौत

डिजिटल डेस्क, अंकारा। तुर्की के वान प्रांत में एक टोही विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। यह जानकारी आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने गुरुवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटनास्थल पर पहुंचे सोयलू ने पत्रकारों को बताया कि बुधवार देर रात करीब 2,200 मीटर की ऊंचाई पर माउंट आटरेस पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों पायलटों ने आखिरी बार बुधवार को रात 10.32 बजे टॉवर से संपर्क किया था। उसके करीब 15 मिनट के बाद रडार से संपर्क टूट गया। सोयलू ने कहा कि, टोही और निगरानी के लिए 2015 मॉडल प्लेन को सोमवार से मिशन में शामिल किया गया था, जिससे की वान और पड़ोसी हक्कारी प्रांत की निगरानी की जा रही थी। सुदूर वान प्रांत लेक वान और ईरानी सीमा के बीच स्थित है।

 

Created On :   16 July 2020 7:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story