Report: चीन में 30 प्रतिशत आबादी हो जाएगी बूढ़ी

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीन की 30 प्रतिशत आबादी अगले 3 दशक में बूढ़ी हो जाएगी। इस बात का दावा यूएन की एक रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया कि चीन तीन दशकों में "अति-आयु वर्ग का समाज" की कैटिगरी में आ सकता है। देश में 2050 तक करीब 30 प्रतिशत से ज्यादा लोग 60 साल की उम्र से ज्यादा के होंगे। सीधे शब्दों में कहा जाए तो अगले 30 साल में करीब 30 करोड़ लोग बूढ़े हो जाएंगे।
अति-आयु वर्ग के समाज" टर्म का इस्तेमाल सबसे पहले वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की ओर से किया गया था। ये उन देशों में किया गया था, जहां 20 प्रतिशत से ज्यादा लोग 65 से ज्यादा उम्र वाले होते थे। यूएन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चीन में ज्यादा उम्र वालों की संख्या तेजी से बढ़ने वाली है।
ये बी पढ़े-सैन्य अभ्यास में व्लादिमीर पुतिन ने दागीं चार मिसाइलें
ऐसे देश में बच्चों या यंगस्टर्स पर अपने माता-पिता की देखभाल के लिए ज्यादा समय और पैसा खर्च करना पड़ेगा। बता दें चीन भी इस बात से इंकार नहीं कर रहा हैं। उसने खुद एक सरकारी वेबसाइट के जरिए ये रिपोर्ट जारी की है। प्रतिष्ठित सिंगुआ यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स ऐंड मैनेजमेंट के निंग शियांगडॉन्ग के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि, "20 साल में करीब 30 करोड़ से ज्यादा लोग बुजुर्गों की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे।" चीन की सरकारी मीडिया का कहना है कि देश में 2016 के आखिर तक करीब 23 करोड़ लोगों की उम्र में 60 साल से ज्यादा थी, जो कुल जनसंख्या का 16.7 प्रतिशत है। चीन की मिनिस्ट्री ऑफ सिविल अफेयर्स की तरफ से अगस्त में जारी किए गए आंकड़े कहते हैं कि इन 23 करोड़ लोगों में करीब 15 करोड़ लोग ऐसे थे, जिनकी उम्र 65 साल से ज्यादा थी।
इस साल की शुरुआत में भी स्टेट काउंसिल ने एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें कहा गया है कि 2020 तक 60 साल से ज्यादा उम्र वालों की संख्या करीब 25 करोड़ के आसपास होगी। चीन जैसे घनी आबादी वाले देश में लोगों का जल्दी बूढा होना एक गंभीर समस्या बन सकता है, लेकिन चीन ने इसकी तैयारी अभी से कर ली है और बुजुर्गों के लिए कई पेंशन और हेल्थ स्कीम पर काम कर रही है।
Created On :   29 Oct 2017 3:28 PM IST