- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Resistance Front likely to declare parallel govt in Afghanistan, calls Taliban rule illegitimate
Resistance Front : अफगानिस्तान में समानांतर सरकार की घोषणा करेगा पंजशीर का विद्रोही गुट

हाईलाइट
- अफगानिस्तान में समानांतर सरकार की घोषणा करेगा पंजशीर का विद्रोही गुट
डिजिटल डेस्क, काबुल/नई दिल्ली। इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान के लिए तालिबान द्वारा घोषित नए मंत्रिमंडल के जवाब में, अहमद मसूद के नेतृत्व वाले पंजशीर प्रांत के प्रतिरोधी मोर्चे ने कहा है कि वे एक परामर्श के बाद देश में समानांतर सरकार की घोषणा करेंगे।
खामा न्यूज ने बताया कि मोर्चे ने तालिबान की कार्यवाहक सरकार को नाजायज और अफगानिस्तान के लोगों के साथ एक ज्वलंत दुश्मन करार दिया। इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान ने मंगलवार को 33 सदस्यीय कार्यवाहक सरकार की घोषणा की, जिसका नेतृत्व मुल्ला मुहम्मद हसन अखुंद करेगा। विद्रोही मोर्चे ने अपने बयान में तालिबान के खिलाफ प्रतिरोध को दोहराया और कहा कि तालिबान समस्त क्षेत्र और दुनिया के लिए खतरा हैं।
विद्रोही बल ने कहा, प्रतिरोध मोर्चे ने स्वीकार किया कि वे एक संक्रमणकालीन लोकतांत्रिक और वैध सरकार की स्थापना करेंगे, जो लोगों के वोटों के आधार पर बनेगी और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए स्वीकार्य होगी। मोर्चे ने संयुक्त राष्ट्र, यूएनएचआरसी, ईयू, सार्क, ईसीओ और ओआईसी के सदस्य देशों से तालिबान के साथ सहयोग बंद करने की अपील भी की है।
आईएएनएस
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
Military Commanders: चीन और पाकिस्तान ने भारत से लगती सीमा पर तैनात सैन्य कमांडर बदले
AFghanistan: नवगठित अफगान व्यवस्था को लेकर जवाब से कहीं अधिक उभर रहे सवाल
Chennai: वेंकैया नायडू ने चेन्नई खेल संस्थान में खेला बैडमिंटन
Income Tax portal issues: आईटी ई-फाइलिंग पोर्टल में किया जा रहा प्रगतिशील मुद्दों का समाधान
बयान: संदीप दीक्षित ने कहा- बीजेपी अपने दो एजेंटों- केजरीवाल और ओवैसी का समर्थन कर रही है