हो सकता है रूस ने राष्ट्रपति चुनाव में दखल दिया हो : ट्रम्प

Russia could have interfered with US vote : Trump
हो सकता है रूस ने राष्ट्रपति चुनाव में दखल दिया हो : ट्रम्प
हो सकता है रूस ने राष्ट्रपति चुनाव में दखल दिया हो : ट्रम्प

डिजिटल डेस्क, वारसॉ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को स्वीकार किया कि हो सकता है वर्ष 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रूस ने दखल दिया हो। हालांकि उन्होंने कहा कि इसमें कई अन्य देश भी शामिल हो सकते हैं। वारसॉ दौरे के दौरान ट्रंप ने कहा, 'यह बहुत आसान है। मेरा खयाल है कि यह रूस हो सकता है या कोई और देश भी हो सकते हैं। मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता। लेकिन मेरा मानना है कि कई लोगों ने दखल दिया है। ट्रम्प की यह टिप्पणी जर्मनी में जी 20 शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर आई है, जहां वे पुतिन से भी मिलेंगे।

ट्रंप ने इसके साथ ही इराक युद्ध की बात उठाकर यह भी बताया कि जरूरी नहीं कि हैकिंग हुई हो। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत के पीछे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का हाथ बताने वाली अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को चुनौती देते हुए ट्रंप ने कहा, "मुझे याद है हमने इराक के बारे में सुना था कि वहां बड़े पैमाने पर विनाश के हथियार हैं। सभी को 100 प्रतिशत यकीन था कि इराक में बड़े पैमाने पर विनाश के हथियार है। लेकिन हथियार नहीं थे। यह एक बड़ी गड़बड़ी थी।' ट्रम्प ने कहा कि खुफिया एजेंसी की रिपोर्टों के आधार पर अमेरिका ने 2003 में इराक पर हमला कर दिया।

अपने सम्बोधन में उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि जब ओबामा को पता था कि गड़बड़ी हो रही है, तो उन्होंने अगस्त से नवंबर तक इसके बारे में कुछ क्यों नहीं किया?

Created On :   6 July 2017 7:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story