अभी तक किसी निर्णायक मोड़ पर नहीं पहुंची रूस यूक्रेन की जंग, बातचीत की मेज से ही निकलेगा तबाही का हल

Russia-Ukrainian war has not yet reached a critical point, the solution to the devastation will come from the negotiating table
अभी तक किसी निर्णायक मोड़ पर नहीं पहुंची रूस यूक्रेन की जंग, बातचीत की मेज से ही निकलेगा तबाही का हल
रूस-यूक्रेन तनाव अभी तक किसी निर्णायक मोड़ पर नहीं पहुंची रूस यूक्रेन की जंग, बातचीत की मेज से ही निकलेगा तबाही का हल
हाईलाइट
  • रूस ने बदली अपनी रणनीति

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  दो माह से जारी रूस यूक्रेन जंग अभी तक किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाई है।  यूक्रेन तबाही से काफी अधिक बर्बाद हो चुका है। वहीं इतने दिनों में रूस को मनचाही सफलता नहीं मिल पाई है। अभी भी दोनों देशों के बीच भीषण जंग जारी है। आधुनिक हथियारों से लैस रूस का  आक्रामक अभियान  यूक्रेन के पूर्वी और दक्षिणी इलाकों  में आज भी जारी है।  जानकारी के मुताबिक रूस ने अपनी रणनीति बदले हुए यूक्रेनी ठिकानों पर कब्जा करना शुरू कर दिया है। रूस ने मारियुपोल पर  कब्‍जा कर लिया है। मारियुपोल के मेयर के सलाहकार पेट्रो एंड्रीशचेंको ने कहा, "हर दिन वे अज़ोवस्टल पर कई बम गिराते हैं। लड़ाई, गोलाबारी, बमबारी बंद नहीं हो रही।"

यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा करने की रूस की कोशिश कई दफा फीकी पड़ गई।  यूक्रेनी सेना के सख्त पलटवार से रूस को यूक्रेनी राजधानी से वापस होना पड़ा।  यूक्रेन राष्ट्रपति के नाटो और पश्चिमी देशों से हथियारों की सहायता की मांग भी अब यूक्रेन में पहुंचने लगी है। रूस की ओर से जारी बमबारी  की चपेट में डोनबास, खारकीव  के कई इलाके आए हुए है।

फाइनेंशियल टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक अब रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के साथ होने वाली बातचीत की उम्‍मीद को त्याग दिया है। पुतिन ने अपनी सेना से अब कहा है कि यूक्रेन की अधिक से अधिक जमी पर कब्जा किया जाए। इसी डर और चिंता के कारण  तुर्की ने सीरिया जाने वाले रूसी सेना के लिए अपना हवाई रास्‍ता बंद कर दिया है ताकि पुतिन को बातचीत की मेज पर फिर से लाया जा सके।

 


 


 

 
 

 

 

Created On :   25 April 2022 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story