भारत को MIG-35 बेचना चाहता है रूस

डिजिटल डेस्क, मॉस्को। रूस अपने नए फायटर जेट MIG-35 को भारत को बेचना चाहता है। भारत ने इस लड़ाकू विमान को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।
रूस के MIG एयरक्राफ्ट कार्पोरेशन में महानिदेशक इलिया तारासेंको ने कहा कि रूस का MIG-35 अमेरिका के सबसे आधुनिक F-35 से भी बेहतर फाइटर प्लेन हैं। उन्होंने बताया कि इस साल जनवरी में MIG कार्पोरेशन ने भारत से इस लड़ाकू विमान को बेचने की पेशकश की थी। MIG-35 मूल रूप से रूस की चौथी पीढ़ि का मल्टीपरपज़ फायटर जेट है जिसे MIG-29 के आधुनिकीकरण के बाद बनाया गया है।
भारत पिछले 50 साल से MIG विमानों का इस्तेमाल कर रहा है। और रूस अपने नए फायटर जेट MIG-35 को भारत को बेचने का इरादा रखता है। अगर यह डील हो गई तो भारत इस विमान को हासिल करने वाला पहला देश होगा। रूस ने इस विमान को किफायती रेट पर देने के साथ ही ऑफ्टर सेल सर्विस की पेशकश भी की है।
क्या खास है MIG-35 में-
1.इसमें हवा से हवा, हवा से जमीन, हवा से समुद्र में मार करने वाली अत्याधुनिक मिसाइलें लगी हैं।
2.फ्लाय बॉय वॉयर तकनीक, कांच का कॉकपिट और रात में देखने वाले नाइट विज़न गोगल्स इसमें दिए गए हैं।
3.इसका इंजन कहीं ज्यादा ताकतवर है और ईंधन की किफायत भी करता है।
Created On :   23 July 2017 7:33 PM IST