पश्चिम बंगाल में राष्ट्र प्रशासन पर चीन और भारत के अनुभवों की संगोष्ठी

Seminar on China and Indias experiences on national administration in West Bengal
पश्चिम बंगाल में राष्ट्र प्रशासन पर चीन और भारत के अनुभवों की संगोष्ठी
पश्चिम बंगाल में राष्ट्र प्रशासन पर चीन और भारत के अनुभवों की संगोष्ठी
बीजिंग, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। नए चीन की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मनाने के लिए कोलकाता स्थित चीनी महावाणिज्य दूतावास और विश्व भारती विश्वविद्यालय ने 6 से 7 सितंबर को पश्चिम बंगाल में संयुक्त रूप से राष्ट्र प्रशासन के बारे में चीन और भारत के अनुभवों पर एक संगोष्ठी आयोजित की।

कोलकाता स्थित चीनी महावाणिज्य दूत छा लूयो ने कहा कि 70 वर्षो में चीन ने सफलता के साथ चीनी विशेषता वाला समाजवादी रास्ता निकाला और विकास में असाधारण उपलब्धियां प्राप्त कीं। इस साल भारत की स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगांठ है। चीन भारत संबंधों का तेज विकास हो रहा है। चीन भारत के साथ अधिक घनिष्ठ विकास साझेदारी बढ़ाने की कोशिश करेगा।

इस संगोष्ठी के मुख्य मुद्दों में चीन और भारत के राष्ट्र प्रशासन के अनुभव, दो देशों के आर्थिक, व्यापारिक और सांस्कृतिक आदान प्रदान, टैगोर और चीन-भारत संबंध शामिल हैं।

इस संगोष्ठी में दोनों देशों के विश्वविद्यालयों, थिंक टैंकों, मीडिया के 200 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   9 Sept 2019 11:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story