जानिए 'शहबाज शरीफ' क्यों और कैसे बनेंगे पाकिस्तान के अगले पीएम?

shahbaz sharif will be the next prime minister of pakistan
जानिए 'शहबाज शरीफ' क्यों और कैसे बनेंगे पाकिस्तान के अगले पीएम?
जानिए 'शहबाज शरीफ' क्यों और कैसे बनेंगे पाकिस्तान के अगले पीएम?

डिजिटल डेस्क,इस्लामाबाद।  पाकिस्तान के पीएम नवाज़ शरीफ को कल पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने पनामा गेट मामले में दोषी मानते हुए उन्हे पीएम पद के लिए अयोग्य करार दिया है। इस फैसले ने सियासी भूचाल खड़ा कर दिया है। नवाज़ शरीफ के जाते ही अब देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा। इसके कयास लगने शुरू हो गए हैं। पाकिस्तानी मीडिया और पॉलिटिकल एनालिस्ट अगले पीएम क रूप में नवाज़ के छोटे भाई शहबाज शरीफ को सबसे मजबूत दावेदार मान रहे हैं। और उनका मानना है कि शहबाज का पीएम बनना लगभग तय है। जानिए आखिर क्यों शहबाज का नाम प्रधानमंत्री के लिए इतनी मजबूती से लिया जा रहा है और कैसे शहबाज अगले पीएम बनेंगे।

आखिर शहबाज ही क्यों है पहली पसंद?

शहबाज, नवाज  के छोटे भाई होने क साथ-साथ पाकिस्तानी मुस्लिम लीग (पीएमएल) के प्रेसिडेंट भी हैं। इसके अलावा वो पार्टी के पॉपुलर चेहरों में से एक हैं। 23 सितम्बर 1951 में लाहौर में जन्मे शहबाज पिछले 29 सालों से राजनीति में एक्टिव हैं और फिलहाल वो पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के सीएम भी हैं। राजनीति में कई बार उतार-चढाव देखने वाले शहबाज पाकिस्तान के पीएम पद के लिए सबसे पहली पसंद है। हालांकि पीएम बनने के लिए शहबाज को नेशनल असेंबली का मेम्बर बनना होगा और इसके लिए उन्हें पहले सीएम पद से इस्तीफा देना होगा।

कैसे बनेंगे शहबाज पाकिस्तान के पीएम?

शहबाज पाकिस्तान के लिए जितने ज्यादा मजबूत दावेदार हैं, उतना ही आसान उनके लिए पीएम बनना भी है। उन्हें बस अपने सीएम पद से इस्तीफा देना होगा और नेशनल असेंबली में आना होगा। क्योंकि नवाज़ शरीफ ही पार्टी के सर्वेसर्वा हैं, इसलिए वो जिसे चुनेंगे उसका अगला पीएम बनना लगभग तय है। क्योंकि उसके नाम पर संसद में वोटिंग होगी, चूंकि नवाज़ की पार्टी को संसद में बहुमत हासिल है। इसलिए उन्हें पीएम बनने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

ख्वाजा आसिफ बन सकते हैं अंतरिम पीएम 
जब तक शहबाज नेशनल असेंबली के लिए चुनकर नहीं आते हैं। तब तक लिए ख्वाजा आसिफ को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है। ख्वाजा आसिफ फिलहाल पाकिस्तान के रक्षा मंत्री हैं और पिछले 25 सालों से राजनीति में सक्रिय हैं। 

Created On :   29 July 2017 3:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story