बेल्ट एंड रोड से जुड़े 137 देशों के साथ कई सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर

Signed several cooperation documents with 137 countries associated with Belt and Road
बेल्ट एंड रोड से जुड़े 137 देशों के साथ कई सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर
बेल्ट एंड रोड से जुड़े 137 देशों के साथ कई सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर

बीजिंग, 15 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार कमेटी के प्रेस प्रवक्ता मंग वेइ ने कहा कि अक्टूबर माह के अंत तक चीन ने बेल्ट एंड रोड से जुड़े 137 देशों और 30 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ 197 सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए।

मंग वेइ ने कहा कि इस साल की जनवरी से सितम्बर तक बेल्ट एंड रोड से जुड़े देशों के प्रति चीन की आयात निर्यात रकम करीब 9.5 खरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंची। साथ ही चीन ने 20 से अधिक देशों के साथ द्विपक्षीय स्थानीय मुद्रा का अदला-बदली प्रबंध स्थापित किया है और सात देशों के साथ आरएमबी समाशोधन भी किया जा रहा है।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   15 Nov 2019 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story