इटली: नाइट क्लब में अचानक मची भगदड़, 6 लोगों की मौके पर मौत

- इटली में एनकोना के पास एक नाइट क्लब में अचानक मची भगदड़
- भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई
डिजिटल डेस्क, रोम। इटली में एनकोना के पास एक नाइट क्लब में अचानक भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात शख्स द्वारा मिर्ची स्प्रे छिड़क गया था। जिसकी वजह लोग यहां-वहां भागने लगे। स्थानीय प्रशासन ने ट्विटर पर एक बयान में इस बात की पुष्टि की है।
#Corinaldo (AN) #8dic, nella clip il drammatico intervento dei #vigilidelfuoco nella discoteca dove hanno perso la vita sei giovanissimi pic.twitter.com/b9xjMiWp1k
— Vigili del Fuoco (@emergenzavvf) December 8, 2018
स्थानीय खबरों के अनुसार एड्रिएटिक तट स्थित ‘ब्लू लैंटर्न क्लब’ में इटली के रैपर सफेरा एब्बास्ता अपना एक शो करने वाले थे। जिसे देखने के लिए करीब 1,000 से ज्यादा युवा यहां पहुंचे थे। घटना स्थानीय समयानुसार देर रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। अस्पताल ले जाए गए एक युवा ने मीडिया से कहा, ‘हम नाच रहे थे और कंसर्ट शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, तभी हमें वहां कोई तेज गंध और आंखों में जलन महसूस हुई। उसने कहा, हम एक आपात द्वार की ओर दौड़े लेकिन वह जाम था और बाउंसर ने हमें वापस जाने को कहा। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। कई घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।
Created On :   8 Dec 2018 1:25 PM IST