दक्षिण कोरिया: अमेरिकी सैन्य बेसों पर सिरका सूंघकर हो रहा है कोरोना टेस्ट, ऐसे पता कर रहे हैं कोविड-19 के लक्षण

Smell test us army garrison in south korea tries apply vinegar way to sniff out novel coronavirus
दक्षिण कोरिया: अमेरिकी सैन्य बेसों पर सिरका सूंघकर हो रहा है कोरोना टेस्ट, ऐसे पता कर रहे हैं कोविड-19 के लक्षण
दक्षिण कोरिया: अमेरिकी सैन्य बेसों पर सिरका सूंघकर हो रहा है कोरोना टेस्ट, ऐसे पता कर रहे हैं कोविड-19 के लक्षण

डिजिटल डेस्क, सियोल। नोवल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। इस जानलेवा संक्रमण के कारण अबतक 70 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं। कोविड-19 (COVID-19) को रोकने के लिए वैज्ञानिक दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। इस बीच दक्षिण कोरिया (South Korea) स्थित अमेरिकी सैन्य बेस ने कोरोना के शुरुआती लक्षणों का पता लगाने एक समाधान निकाला है। उन्होंने यहां लोगों का स्मेल टेस्ट (Smell Test) करना शुरू किया है। इससे यह पता चल जाता है कि व्यक्ति कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित है या नहीं।

अमेरिकी सेना (US Army) के अधिकारी सैन्य बेस के आस-पास के इलाकों में टेस्ट कर रहे हैं। वहीं दक्षिण कोरिया के प्रमुख शहरों में टेस्ट किया जा रहा है। स्क्रीनिंग में लोगों को सेब का सिरका (Apple Vinegar) सूंघने के लिए दिया जा रहा है। जिसके तहत अगर लोग इसकी खुशबू ले पाते हैं तो ठीक, नहीं तो इसे कोरोना के शुरुआती लक्षण के तौर पर माना जाता है। इस टेस्ट में फेल होने के बाद संभावित लोगों की स्क्रीनिंग की की जाती है। बता दें कि कई रिसर्च में भी यह सामने आया है कि कोरोना से संक्रमित शख्स की सूंघने और स्वाद की क्षमता खत्म हो जाती है। 

कोरोना वायरस से लड़ने डोनाल्ड ट्रंप ने फिर मांगी भारत से मदद, कहा- दवाएं भेजे, वरना...

दक्षिण कोरिया में कोविड-19 की सबसे पहले स्क्रीनिंग देगु (Daegu) के सैन्य बेस पर हुई थी। वायरस के फैलने की शुरुआत में यहां स्मेल टेस्ट के साथ हर शख्स का तापमान लेना अनिवार्य कर दिया गया था। इसकारण अबतब बेस में संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इसके बाद देश के अन्य सैन्य बेस और शहरों में स्क्रीनिंग प्रक्रिया अनिवार्य कर दी गई। 
 

Created On :   7 April 2020 3:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story