इस मुस्लिम देश में एक IT कंपनी ने कहा- नौकरी करना है तो हिजाब उतार दें

software company creative chaos pakistan ban hijab at workplace for muslim women
इस मुस्लिम देश में एक IT कंपनी ने कहा- नौकरी करना है तो हिजाब उतार दें
इस मुस्लिम देश में एक IT कंपनी ने कहा- नौकरी करना है तो हिजाब उतार दें
हाईलाइट
  • कंपनी के सीईओ ने माफी मांगी और अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
  • पाक में एक साफ्टवेयर (IT) कंपनी ने वर्कप्लेस पर महिलाओं के हिजाब पहनने पर रोक लगा दी थी।
  • हिजाब बेन करने वाली कंपनी क्रिएटिव किओस है।

डिजिटल डेस्क, कराची। किसी मुस्लिम देश में कोई कंपनी, व्यक्ति या संस्था महिलाओं को हिजाब पहनने से रोक दे, तो इस पर आपत्ति उठना तो लाजमी है। ऐसा ही एक मामला पाकिस्तान से सामने आया है। यहां एक साफ्टवेयर (IT) कंपनी ने वर्कप्लेस पर महिलाओं के हिजाब पहनने पर रोक लगा दी थी। हिजाब बेन करने वाली कंपनी क्रिएटिव किओस है। सोशल मीडिया पर भी इस मामले ने काफी तूल पकड़ा। इसके बाद कंपनी के सीईओ ने माफी मांगी और अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

बता दें कि कंपनी ने आदेश जारी करते हुए अपनी कंपनी में काम करने वाली एक महिला को कहा था कि अगर उसे अपनी नौकरी बचानी है तो वह वर्कप्लेस पर हिजाब पहनना बंद कर दें। कंपनी का कहना था कि वह ऐसा नहीं कर सकती तो नौकरी छोड़ दे। पाकिस्तान में किसी कंपनी के इस कारनामे के बाद से ही सोशल मीडिया पर यह मामला काफी गरमाया हुआ है।

पीड़ित महिला ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि कंपनी के एक मैनेजर ने मुझे हिजाब न पहनने के लिए कहा था। मैनेजर के अनुसार हिजाब पहनने से कंपनी की इमेज पर असर पड़ रहा था। महिला का कहना है कि दो इस्लामिक बैंकों ने उसे नौकरी देने की पेशकश की है। पीड़िता ने कहा, "एक मैनेजर ने मुझसे कहा कि अगर मैं नौकरी करना चाहती हूं तो मुझे हिजाब उतारना होगा। हिजाब पहनने से कंपनी की इमेज खराब हो रही है।’

मैनेजर पर होगी कार्रवाई
सीईओ कादिर ने कहा, ‘हमारे स्टाफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक साथी से अनैतिक व्यवहार करते हुए इस्तीफा मांगा। मैं इस मामले की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। साथी कर्मचारी को हुए मानसिक तनाव के कारण मैं शर्मिंदा हूं।’ साथ ही उन्होंने कहा है कि पीड़ित महिला को अपना इस्तीफा वापस लेने और नौकरी जारी रखने के लिए कहा गया है। इसके अलावा संबंधित मैनेजर पर भी कार्रवाई की जा रही है।

सीईओ कादिर ने दिया इस्तीफा
सॉफ्टवेयर कंपनी क्रिएटिव किओस के सीईओ जव्वाद कादिर हैं, जिन्होंने माफी मांगते हुए अपना इस्तीफा दे दिया है। कादिर ने कंपनी को ईमेल लिखा कि इस मामले में सिर्फ माफी मांगना बहुत कम है। वे सॉफ्टवेयर कंपनी के सीईओ के पद से इस्तीफा दे रहे हैं। इस ईमेल की कॉपी कादिर ने फेसबुक पर भी पोस्ट की है।

Created On :   20 Oct 2018 5:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story