दक्षिण कोरिया के इंचियोन में नाव पलटी, 13 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, सोल। दक्षिण कोरिया में रविवार को हुए एक बड़े नाव हादसा होने की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यह घटना दक्षिण कोरिया के तटीय शहर इंचियोन में हुई है। हादसे के बाद दो अन्य लापता होने की भी खबर है, जिनकी तलाशी जारी है। जो नाव हादसे का शिकार हुई है वह मछली पकड़ने के काम में लगी हुई थी।
इस बड़े हादसे के लिए राष्ट्रपति मून जे-इन ने भी स्थानीय प्रशासन से बात की है। साथ ही राष्ट्रपति ने लापता लोगों को ढूंढने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाने के आदेश दिए हैं। कोस्ट गार्ड के मुताबिक, जिन लोगों को अभी तक बचाया गया है उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार 9.77 टन वजनी मछली पकड़ने की चार्टर नौका की यिओंगहेंग द्वीप में 336 टन वजनी टैंकर से सुबह 6.12 बजे टक्कर हो गई। नौका में चालक दल के दो सदस्य और 20 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने बचाव अभियान के लिए चार हेलिकॉप्टर और 14 नौकाएं भेजी हैं। फिलहाल बचाव अभियान जारी है। लापता शवों की तलाश के लिए तेजी से अभियान चलाया जा रहा है।
Created On :   3 Dec 2017 5:47 PM IST