अब साउथ कोरिया ने अपनी ताकत दिखाने दागीं मिसाइलें

South Korea tainted missiles
अब साउथ कोरिया ने अपनी ताकत दिखाने दागीं मिसाइलें
अब साउथ कोरिया ने अपनी ताकत दिखाने दागीं मिसाइलें

डिजिटल डेस्क, सोल. उत्तर कोरिया के बार-बार मिसाइल प्रक्षेपण के बीच गुरूवार को साउथ कोरिया ने भी अपनी मिसाइलें दाग दी हैं। साउथ कोरिया ने ऐसा युद्ध की आशंका के बीच किया है। साउथ कोरिया ने वायुसेना के फाइटर प्लेंस और नौसेना के जहाजों से जल क्षेत्र में मिसाइलें दागीं।

पूर्वी तट पर किया गया ये अभ्यास पहले से तय था। साउथ कोरिया ने ये अभ्यास नॉर्थ कोरिया के पहले अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च के दो दिन बाद किया गया है। साउथ कोरियाई नौसेना ने अभ्यास में 15 फाइटर विमान सहित 3,200 टन श्रेणी वाला विध्वंसक, हेलीकॉप्टर और लड़ाकू विमान शामिल किए गए।

Created On :   6 July 2017 4:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story