दक्षिण-दक्षिण सहयोग अंतर्राष्ट्रीय विकास बढ़ाने की महत्वपूर्ण शक्ति : चीनी प्रतिनिधि

South-South Cooperation is the key to boosting international development: Chinese representative
दक्षिण-दक्षिण सहयोग अंतर्राष्ट्रीय विकास बढ़ाने की महत्वपूर्ण शक्ति : चीनी प्रतिनिधि
दक्षिण-दक्षिण सहयोग अंतर्राष्ट्रीय विकास बढ़ाने की महत्वपूर्ण शक्ति : चीनी प्रतिनिधि

बीजिंग, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र स्थित चीन के स्थायी प्रतिनिधि चांग चुन ने दक्षिण-दक्षिण सहयोग समारोह में कहा कि दक्षिण-दक्षिण सहयोग अंतर्राष्ट्रीय विकास बढ़ाने की महत्वपूर्ण शक्ति है। विकासशील देशों ने सक्रिय रूप से दक्षिण-दक्षिण सहयोग किया और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में सहयोग व समान जीत साकार करने में नई उम्मीद जगाई।

चांग चुन ने कहा कि अब एकतरफावाद और संरक्षणवाद सक्रिय हो रहा है, जिससे अंतर्राष्ट्रीय संबंधों पर बुरा असर पड़ा और विश्व शांति व स्थिरता खतरे में डाली गई। विकासशील देश गरीबी उन्मूलन, बुनियादी संस्थापनों के निर्माण और जन जीवन सुधारने में और गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को सहयोग बढ़ाने के साथ-साथ विकासशील देशों को विकास का बेहतर वातावरण तैयार करना चाहिए।

सम्मेलन में उपस्थित विभिन्न पक्षों ने कहा कि विकासशील देशों को वैश्विक साझेदारी मजबूत करनी चाहिए, ताकि साझे हितों की रक्षा की जा सके।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   13 Sept 2019 9:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story