श्रीलंका में 10 दिनों की इमरजेंसी का ऐलान, कोलंबो में है टीम इंडिया

Sri Lanka declares emergency for 10 days over communal violence
श्रीलंका में 10 दिनों की इमरजेंसी का ऐलान, कोलंबो में है टीम इंडिया
श्रीलंका में 10 दिनों की इमरजेंसी का ऐलान, कोलंबो में है टीम इंडिया
हाईलाइट
  • मालदीव के बाद अब श्रीलंका में भी 10 दिनों की इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है।
  • मालदीव के बाद अब श्रीलंका में भी 10 दिनों की इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है। दरअसल
  • श्रीलंका के कैंडी इलाके में बुद्धिस्ट और मुस्लिम लोगों के बीच हिंसक झड़पें हो रही थी
  • इस हिंसा के लिए कुछ संगठनों ने राष्ट्रवादी बौद्ध संगठन बोडू बाला सेना (BBS) ग्रुप को जिम्मेदार ठहराया है।
  • दरअसल
  • श्रीलंका के कैंडी इलाके में बुद्धिस्ट और मुस्

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। मालदीव के बाद अब श्रीलंका में भी 10 दिनों की इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है। दरअसल, श्रीलंका के कैंडी इलाके में बुद्धिस्ट और मुस्लिम लोगों के बीच हिंसक झड़पें हो रही थी, जिसके बाद सरकार ने इमरजेंसी की घोषणा कर दी। हालांकि ये इमरजेंसी अभी किन-किन इलाकों में लागू रहेगी, इस बात की ज्यादा जानकारी नहीं है। बता दें कि ट्राई सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया भी श्रीलंका के दौरे पर है।

क्या है पूरा मामला? 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका में सोमवार को तनाव उस वक्त पैदा हुआ जब कैंडी शहर में एक बौद्ध अनुयायी की मौत हो गई। इसके बाद यहां पर धार्मिक हिंसा भड़क उठी और कई जगहों पर आगजनी भी हुई। जिसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया। हालांकि, इसके बाद भी हिंसा शांत नहीं हुई और देखते ही देखते पूरे देश में फैलने लगी। हिंसा बढ़ती देख सरकार ने 10 दिनों की इमरजेंसी का ऐलान कर दिया। 

बौद्ध-मुस्लिम समुदाय के बीच है तनाव

जानकारी के मुताबिक, श्रीलंका में इस वक्त बौद्ध और मुस्लिम समुदायों के बीच तनाव है। श्रीलंका में करीब 75% लोग बौद्ध हैं, जबकि सिर्फ 10 फीसदी आबादी मुस्लिम है। इस हिंसा के लिए कुछ संगठनों ने राष्ट्रवादी बौद्ध संगठन बोडू बाला सेना (BBS) ग्रुप को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि इससे पहले जून 2014 में भी बौद्ध-मुस्लिमों के बीच हिंसा भड़क गई थी, जिसमें काफी लोग मारे गए थे।

Created On :   6 March 2018 2:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story