श्रीलंका : कोरोनाकाल में ड्रोन से रखी जाएगी लोगों पर निगरानी

Sri Lanka: People will be monitored by drones in the Coronacal
श्रीलंका : कोरोनाकाल में ड्रोन से रखी जाएगी लोगों पर निगरानी
श्रीलंका : कोरोनाकाल में ड्रोन से रखी जाएगी लोगों पर निगरानी
हाईलाइट
  • श्रीलंका : कोरोनाकाल में ड्रोन से रखी जाएगी लोगों पर निगरानी

कोलंबो, 13 नवंबर (आईएएनएस)। श्रीलंकाई पुलिस आइसोलेटेड घोषित हुए इलाकों में लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करेगी और ऐसा हाल के हफ्तों में कोविड-19 के मामलों में व्यापक प्रसार को देखते हुए किया जाएगा।

शुक्रवार को स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के हवाले से इस बात की सूचना मिली है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रोन को लॉकडाउन लगाए गए पश्चिमी प्रांत के क्षेत्रों के तहत आने वाले इलाकों के ऊपर से उड़ाया जाएगा, जिनमें राजधानी कोलंबों के कुछ इलाके भी शामिल हैं।

पुलिस प्रवक्ता डीआईजी अजित रोहाना ने कहा कि इस ऑपरेशन के लिए वायु सेना की सहायता मांगी गई थी और वे अलग-अलग क्षेत्रों में किसी भी अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उच्च तकनीक वाले ड्रोन का उपयोग करेंगे।

शुक्रवार को लॉकडाउन में अपने घरों से बाहर निकलने वाले कम से कम लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   13 Nov 2020 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story