हमले के बाद से पूरे देश में सोशल मीडिया पर रोक लगी हुई है। वहीं रविवार शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरे देश में कर्फ्यू लगाया गया था। सोमवार सुबह 6 बजे कर्फ्यू हटा लिया गया है। पुलिस ने 24 संदिग्धों को गिरफ्तार कर आपराधिक जांच विभाग (CID) को आगे की जांच के लिए सौंप दिया है।
हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इन आत्मघाती हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन विदेशी मीडिया में नैशनल तौहीद जमात का नाम लिया जा रहा है, जो कि एक इस्लामिक चरमपंथी संगठन है। इसका एक धड़ा तमिलनाडु में भी सक्रिय बताया जाता है।