बाप ने 19 साल तक नाबालिग बेटी से किया रेप, बनाया 9 बच्चों की मां

stepfather raped his daughter since 19 year, girl be a mother of 9 babies
बाप ने 19 साल तक नाबालिग बेटी से किया रेप, बनाया 9 बच्चों की मां
बाप ने 19 साल तक नाबालिग बेटी से किया रेप, बनाया 9 बच्चों की मां

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिका से बाप और बेटी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक दरिंदगी भरा मामला सामने आ रहा है। यहां एक सौतेल बाप ने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ 19 साल तक यौन शोषण किया है। यह मामला अमेरिका का ओक्लाहोमा सिटी से सामने आया है। सौतेले बाप ने पीड़ित बेटी को 19 सालों तक एक ही कमरे में कैद रखा था। इस दौरान उसपर खूब जुल्म भी ढाया करता था।

अपने सौतेले बाप की हवस का शिकार हुई नाबालिग बेटी इन 19 सालों में 9 बच्चों की मां बन गई। पीड़ित लड़की के सौतेले बाप की उम्र 63 साल बताई जा रही है। इस अधेड़ बाप ने अपनी नाबालिग बेटी से पहली बार रेप उस समय किया था, जब मासूम की उम्र 11 वर्ष थी। आज पीड़िता की उम्र करीब 30 वर्ष है। पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों के सामने अपने बाप की एक-एक करतूत उजागर कर दी।

एक स्थानीय अखबार के अनुसार आरोपी पिता ने पहले बेटी का अपहरण किया और उसको अपने घर में कैद कर लिया। बताया जा रहा है कि पीड़िता पिछले साल किसी तरह से कैद वाली जगह से निकलने में कामयाब रही है। कैद से निकलने के बाद वो यूएम एम्बेसी पहुंची। जहां उसने अपने ऊपर हुई हैवानियत के बारे में पुलिस को बताया। पुलिस ने आरोपी को पुलिस ने बीते दिनों मेक्सिको से गिरफ्तार कर लिया और बाद में उसे ओक्लाहोमा लाया गया। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है।

Created On :   15 Dec 2017 11:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story