32 लाख रुपए में नीलाम होगा स्टीव जॉब्स का 44 साल पुराना रिज्यूमे

Steve Jobs 1973 job application heads to auction for 50K
32 लाख रुपए में नीलाम होगा स्टीव जॉब्स का 44 साल पुराना रिज्यूमे
32 लाख रुपए में नीलाम होगा स्टीव जॉब्स का 44 साल पुराना रिज्यूमे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स का 44 साल पुराना रिज्यूमे नीलाम होने जा रहा है। स्टीव का यह रिज्यूमे एप्पल के स्थापना से चार वर्ष पूर्व 1973 का है, इस दौरान वह कॉलेज के छात्र हुआ करते थे। स्टीव के इस आवेदन पत्र की कीमत 50 हजार डॉलर यानी करीब 32 लाख 45 हजार रुपए आंकी जा रही है। ऑक्शन हाउस के मुताबिक, स्टीव के इस रिज्यूमे में उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए हैं जिनमें कई सारी स्पेलिंग और विराम चिह्न की गलतियां हैं। इसमें स्टीव जॉब्स का नाम स्टीवन जॉब्स और एड्रेस रीड कॉलेज लिखा हुआ है। स्पेशल एबिलिटीज कॉलम में जॉब्स ने टेक और डिजाइन इंजीनियर लिखा है।

एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स के इस रिज्यूमे के अलावा उनकी दो अन्य चीजें नीलाम की जा रही हैं। जिसमें स्टीव के हस्ताक्षर वाली एक न्यूजपेपर कटिंग और एक मैक OS X शामिल है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह जॉब एप्लीकेशन एक पन्ने का है। ऐप्लिकेशन में स्टीव ने बताया है कि उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस है, लेकिन उनके पास कोई फोन नहीं है। रिज्यूमे में इस बात का जिक्र नहीं है कि वह किस पद के लिए आवेदन दे रहे हैं। वहीं एक्सेस टू ट्रांसपोर्टेशन वाले कॉलम में स्टीव लिखा है- भविष्य में हो सकता है पर तय नहीं। बता दें कि साल 2011 में कैंसर की बीमारी से 56 वर्ष की उम्र में स्टीव जॉब्स की मौत हो गई थी।
 

Created On :   24 Feb 2018 10:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story