पेट्रोल-डीजल: बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे स्कूली बच्चे

students protest against the government of Emmanuel Macron in France
पेट्रोल-डीजल: बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे स्कूली बच्चे
पेट्रोल-डीजल: बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे स्कूली बच्चे
हाईलाइट
  • पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सड़कों पर उतरे स्कूल बच्चे
  • फ्रांस पुलिस ने 400 से ज्यादा छात्रों को किया गिरफ्तार
  • सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में 12 से 25 साल तक के छात्र शामिल

डिजिटल डेस्क,पेरिस। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर फ्रांस में सरकार के खिलाफ कई दिनों से प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन में अब स्कूल छात्र में शामिल हो गए हैं। लगभग 283 स्कूलों के छात्रों ने इस दौरान जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों का ये प्रदर्शन फ्यूल की बढ़ती कीमतों को लेकर फ्रांस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की सरकार के खिलाफ किया जा रहा है। पुलिस ने छात्रों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मोंटे-ला-जोली में लाइसी सेंट-एक्सपेरी के हाईस्कूल के 53 छात्रों समेत पूरे देश में 400 छात्रों को गिरफ्तार किया है। इसमें 12 साल तक के बच्चे शामिल हैं। छात्रों पर कार्रवाई करने की वजह से सरकार की काफी आलोचना हो रही है। 

बता दें कि फ्रांस में सरकार के खिलाफ पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार के खिलाफ किया जा रहा प्रदर्शन हिंसक रूप ले चुका है। अब तक हजारों लोगों को फ्रांस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ महंगाई के खिलाफ यलो वेस्ट की ओर से फिर से हिंसक प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए सरकार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। फ्रांस सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से एफिल टॉवर, लौवर म्यूजियम समेत देश के प्रमुख पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया है। पेरिस में सुरक्षाबलों के साथ बख्तरबंद गाड़ियां भी तैनात की गई हैं। उधर, गृहमंत्री क्रिस्टोफ कैस्नर ने कहा कि यलो वेस्ट प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताकर खुद ही ऐसा महादैत्य तैयार कर लिया है, जो अब किसी के काबू में नहीं आ सकता। 

 

Created On :   9 Dec 2018 9:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story