काबुल : आत्मघाती हमले में 2 लोगों की मौत, तालिबान ने ली जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क,कंधार। एक बार फिर आत्मघाती हमले से अफगानिस्तान दहल गया। इस आत्मघाती हमले में दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हमला दक्षिणी कंधार प्रांत में हुआ। कंधार प्रांत के सांसद मोहम्मद नहिम लालाई ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने एक पुलिस वैन के सामने खुद को उड़ा लिया। इस हमले में दो नागरिकों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। हालांकि पुलिस इस बात की सत्यता की जांच कर रह है कि हमला तालिबान ने ही करवाया है। बता दें कि शुक्रवार को ही तालिबान ने एक रॉकेट दागा था जिससे अफगानिस्तान के गांजी प्रांत में 6 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी।
21 जनवरी को ढेर हुए थे 3 आतंकी
बता दें कि 21 जनवरी को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में इंटरकॉन्टिनेंटल होटल पर हमला करने वाले सभी आतंकियों को मार गिराया गया था। हमले के 12 घंटे बाद होटल में छिपे 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया गया था। इस हमले में 6 लोगों की मौत हो गई थी। मारे गए लोगों में एक विदेशी नागरिक भी शामिल था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है।
5 जनवरी को हमले में 20 लोगों की मौत
5 जनवरी को काबुल में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया था। इस हमले में मौके पर ही 11 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस इलाके में ड्रग्स और अल्कोहल को लेकर कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जारी झड़प के दौरान एक हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। हमले को लेकर अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली।
28 दिसंबर को भी हुआ आत्मघाती हमला
इससे पहले 28 दिसंबर को भी एक आत्मघाती हमला हुआ था। जिसमें 40 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। ये हमला शियाओं के सांस्कृतिक केंद्र तेबयान पर हुआ था। जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त यहां पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। हमले को लेकर काबुल गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने कहा था कि हम यह नहीं जानते कि इस हमले में किस को निशाना बनाया गया था, वहां पर एक मस्जिद और पास ही मीडिया की एक कंपनी है। हमला जिस जगह हुआ है, वहां कुछ छात्र मीडिया ग्रुप के सदस्यों के साथ एक चर्चा में हिस्सा ले रहे थे।हमले में घायल हुए एक शख्स ने बताया कि तेबयन सेंटर में मीटिंग के लिए एक्टिविस्ट जमा हुए थे। तभी सुसाइड बॉम्बर ने यहां पर धमका कर दिया।
Created On :   27 Jan 2018 9:15 AM IST