सीरिया में आत्मगाती हमला, 8 की मौत, एक दर्जन घायल

Suicide attack in Syria, 8 killed in a dozen injured
सीरिया में आत्मगाती हमला, 8 की मौत, एक दर्जन घायल
सीरिया में आत्मगाती हमला, 8 की मौत, एक दर्जन घायल

डिजिटल डेस्क, दमिश्क. सीरिया की राजधानी दमिश्क में रविवार को हुए एक आत्मघाती हमले में आठ लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा घायल हो गए।

सीरिया के स्थानीय टेलीविजन ने बताया है कि ये आत्मघाती हमला दमिश्क के पूर्वी जिले में हुआ है। मीडिया के मुताबिक तीन कारें शहर के अंदर घुसने की कोशिश कर रही थी। उस वक्त सुरक्षा बलों ने दो अन्य कार बमों को रोक लिया। लेकिन तीसरी कार अंदर आ गई और आत्मघाती हमला कर दिया।

दरअसल रमजान की छुट्टियों के बाद काम का पहले दिन था, जिस वजह से इलाके में भीड़ थी। और इसी भीड़ को निशाना बनाते हुए हमलावरों ने एक बड़े हमले की साजिश रची थी। सुरक्षा बलों की चौकसी की वजह से केवल एक ही कार शहर में दखिल हो सकी और हमला ज्यादा बड़ा नहीं हो सका।

 

Created On :   2 July 2017 1:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story