पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सैन्य शिविर पर आत्मघाती हमला, 11 की मौत

Suicide Attack on Military Camp in Pakhtunkhwa Province in Pakistan
पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सैन्य शिविर पर आत्मघाती हमला, 11 की मौत
पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सैन्य शिविर पर आत्मघाती हमला, 11 की मौत

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले में एक सैन्य शिविर में आत्मघाती हमले में 11 सैनिकों की मौत हो गई। इस आत्मघाती हमले में कुछ सैन्य अधिकारियों समेत 13 अन्य घायल हैं। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने ली है। घटना के संबंध में इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस की ओर से बयान जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि स्वात के कबाल कस्बे स्थित सैन्य शिविर के स्पो‌र्ट्स एरिया पर आतंकियों ने आत्मघाती धमाका किया। 

 

पीएम शाहिद खाकन अब्बासी ने की निंदा

 

बता दें कि उस समय सैनिक वॉलीबाल खेल रहे थे, घायलों को कबाल अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई घायलों की संख्या बेहद नाजुक है। प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि कोई भी कायराना हमला आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के पाकिस्तान के अभियान को नहीं रोक सकता। आतंकवाद की अंतिम कड़ी को जड़ से उखाड़ फेंकने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। 

 

सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाश अभियान शुरू कर दिया है। स्वात घाटी में खदेड़े जाने से पहले चरमपंथियों की भारी मौजूदगी थी। खदेड़े जाने के बाद भी चरमपंथी इस इलाके में हमले करते रहे हैं।

 

 

तहरीक ए तालिबान ने ली जिम्मेदारी 

 

प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने इसके कायराना हरकत करार देते हुए कहा कि ऐसी कोई भी आतंकी गतिविधि पाकिस्तान के आतंकविरोधी अभियान को रोक नहीं सकती। उन्होंने पाक सरकार आतंकवाद को नेस्तानाबूद करके ही दम लेगी। तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि स्वात घाटी में 2007 और 2009 के बीच तालिबानी नियंत्रण था और इस दौरान इस घाटी में कई हमले हुए हैं। 

 

उधर, अफगानिस्तान के पूर्वी और उत्तरी क्षेत्रों में सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए पिछले 24 घंटों में कम से कम 47 आतंकवादियों को मार गिराया। एक पुलिस प्रवक्ता के हवाले से बताया कि सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को फारयाब प्रांत के ख्वाजा सब्जपोश जिले में 25 तालिबान आतंकवादियों को मार गिराया और उनके गढ़ पर कब्जा कर लिया। स्वात में यह पहला बड़ा आतंकवादी हमला था, जो पिछले पांच सालों में हुआ है। 

Created On :   4 Feb 2018 11:14 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story