75 साल पहले बर्फ में दबकर हुई मौत, अब जाकर मिली कपल की डेड बॉडी

डिजिटल डेस्क,जिनेवा। आज से लगभग 75 साल पहले स्विट्ज़रलैंड के एक कपल की मौत हो गई थी, जिनकी डेड बॉडी शुक्रवार को पुलिस ने सेनफ्लूरोन की पहाडियों पर बर्फ के नीचे से बरामद की है। दोनों की मौत 1942 में हो गई थी, लेकिन उनकी डेड बॉडी 75 सालों से यहां बर्फ के नीचे दबी हुई थी।
कैसे लगा बॉडी का पता?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही स्विट्ज़रलैंड में एक व्यक्ति इस पहाड़ियों से गुजर रहा था, तभी उसे ठोकर लगी। जब उसने नीचे देखा तो उसे वहां पर दो डेड बॉडी दिखाई दी। ये सब देखकर उसने पुलिस को इस बात की जानकारी दी।
किसकी है ये डेड बॉडी?
स्विट्ज़रलैंड की मीडिया के मुताबिक ये डेड बॉडी मार्सिलिन डुमोलिन और उनकी पत्नी फ्रांसिन की हो सकती है। दोनों 75 साल पहले 15 अगस्त 1942 को इस पहाड़ी पर अपने मवेशियों को चराने गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। जिस समय दोनों की मौत हुई उस समय मार्सिलिन 40 साल और फ्रांसिन 37 साल की थी और इन दोनों के 7 बच्चे थे।
पुलिस का क्या है कहना
पुलिस के मुताबिक, साउथ स्विट्ज़रलैंड में 8500 फीट ऊंची इन पहाडियों पर से दो बॉडी बरामद की गई है, ये दोनों आसपास ही मिली। पुलिस का कहना है डेड बॉडी के DNA टेस्ट के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। यदि DNA टेस्ट में आता है कि ये डेड बॉडी डुमोलिन दंपत्ति की ही है, तो उनके परिवार वालों को ये बॉडी सौंप दी जाएगी। पुलिस ने बताया कि इन डेड बॉडी के पास से बैकपैक, डिब्बे, किताबें, घड़ी और जूते मिले हैं। सभी सामानों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है।
Created On :   24 July 2017 2:03 PM IST