तालिबान आतंकियों का बड़ा अटैक, 30 अफगान सैनिकों की मौत

डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तानी सेना और तालिबानी आतंकवादियों के बीच संघर्ष बढ़ता ही जा रहा है। ईद के मौके पर तालिबान की ओर से तीन दिनों का सीजफायर घोषित किया गया था। जिसके खत्म होते ही तालिबानी आतंकियों ने बुधवार को फिर हमला कर दिया। इस हमले में 30 अफगानिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है। तालिबानियों ने बादगीस में एक मिलिट्री बेस पर भी कब्जा कर लिया। इससे पहले अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदूज प्रांत में तालिबानी लड़ाकों द्वारा सेना और स्थानीय पुलिस की चौकियों पर हमले में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी।
16 आतंकी भी मारे गए
हालांकि अफगान सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 16 आतंकी भी मारे गए हैं। इस हमले में सात कट्टरपंथी भी मारे गए और पांच अन्य घायल हुए थे। प्रोविंसियल गवर्नर अब्दुल कफूर ने बताया कि तालिबान ने उनकी दो सुरक्षा पोस्टों पर अटैक किया है। उन्होंने बताया कि अचानक से कई सारे तालिबानी लड़ाकू पोस्ट पर आए फायरिंग करने लगे, जिसमें 30 सैनिकों की मौत हो गई। हालांकि, अभी तक इस हमले पर तालिबान ने कोई बयान नहीं दिया है। बता दें कि ईद की वजह से ही अफगानिस्तानी सेना ने भी सीज़फायर लागू किया गया था, सेना ने सीजफायर के फैसले को दस दिनों के लिए बढ़ाया था।
तालिबान ने संघर्ष विराम के प्रस्ताव को ठुकराया
बता दें कि दूसरा हमला फराह प्रांत की एक सुरक्षा चौकी पर किया गया। प्रांतीय परिषद के प्रमुख अब्दुल अजीज बेक ने इन मौतों की पुष्टि की है। बेक ने कहा कि संघर्ष विराम के दौरान तालिबान ने अपने जासूसों को भेजकर इन कैंपों के बारे में जानकारी इकट्ठा की थी और हमले की योजना बनाई। राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान से इस संघर्ष विराम को कुछ दिन और बढ़ाने का निवेदन भी किया था, लेकिन तालिबान ने संघर्ष विराम को बढ़ाने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।
काबुल में तैनात एक पश्चिमी राजनयिक ने सरकार की इस घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि इसके नतीजे काफी विनाशकारी साबित होंगे।
Created On :   20 Jun 2018 11:34 PM IST