मंत्री बनने के लिए विधायक ने पूजा-पाठ में खर्च किए 50 लाख

डिजिटस डेस्क,चेन्नई। भारत के तेलंगाना राज्य में अजीब सा मामला सामने आया है। यहां सत्तापक्ष पार्टी के विधायक ने 50 लाख रुपए पूजा-पाठ में खर्च कर दिए ये सोचकर कि अगर वो ये पूजा करवाते हैं, तो राज्य के मंत्री बन जाएंगे। रिर्पोट के अनुसार दो ट्राइबल पंडितों ने विधायक से कहा कि घर में स्पेशल पूजा करवाने से वो जल्दी ही के मंत्री पद पर होंगे। हालांकि बाद में विधायक को जब पंडितों द्वारा जालसाजी का आभास हुआ तो उन्होंने आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया।
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार विधायक के रिश्तेदारों ने पंडितों की उनसे मुलाकात कराई थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि पंडितों की प्रार्थनाओं के वजह से ही उनके घर में एक बच्चे का जन्म हुआ। रिपोर्ट के अनुसार विधायक ने इस पर मंत्री बनने के लिए पूजा कराने की बात कही। जिसके बाद वारंगगाल टाउन के रहने वाले नरसिम्हा और राजू ने विधायक से बड़े स्तर पर पूजा कराने की बात कही। इस दौरान पंडितों ने कहा कि इस पूजा के बाद वो राजनीति में चोटी की हस्ती होंगे। और जल्द ही मंत्री बन जाएंगे।
जिसके बाद पंडितों ने पूजा के लिए विधायक से एक लाख रुपए की मांग और धीरे उनके करीब 50 लाख रुपए ठग लिए। हालांकि जब विधायक को ठगी का आभास हुआ तब उन्होंने पंडितों के खिलाफ सूबेदारी पुलिस स्टेशन में आरोपी पंडितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। खबर के अनुसार दोनों आरोपियों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं पंडितों का कहना है कि उन्होंने ऐसा कोई अपराध नहीं किया। और उन्हें झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है। मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। जल्द ही सच सामने आ जाएगा।
Created On :   17 July 2017 4:48 PM IST