चीन-अमेरिका संबंधों के विकास में टेरी ब्रेंस्टाड की भूमिका जारी रहेगी: चीन

Terry Brenstad to continue in Sino-US relations development: China
चीन-अमेरिका संबंधों के विकास में टेरी ब्रेंस्टाड की भूमिका जारी रहेगी: चीन
चीन-अमेरिका संबंधों के विकास में टेरी ब्रेंस्टाड की भूमिका जारी रहेगी: चीन
हाईलाइट
  • चीन-अमेरिका संबंधों के विकास में टेरी ब्रेंस्टाड की भूमिका जारी रहेगी: चीन

बीजिंग, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। चीन स्थित अमेरिकी राजदूत टेरी एडवार्ड ब्रेंस्टाड ने हाल ही में संवाददाता सम्मेलन बुला कर घोषणा की कि वे इस अक्तूबर के शुरू में पद त्याग कर स्वदेश लौटेंगे। इस पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 18 सितंबर को हुई प्रेस वार्ता में आशा व्यक्त की कि टेरी ब्रेंस्टाड भविष्य में चीन अमेरिका संबधों के स्वस्थ विकास के लिए सक्रिय भूमिका जारी रखेंगे।

रिपोर्ट के अनुसार, अपने संवाददाता सम्मेलन में टेरी एडवार्ड ब्रेंस्टाड ने बताया कि चीन ने पिछले कई दशकों में विकास में असाधारण प्रगति हासिल की। चीनी लोगों की व्यावसायिक नैतिकता, शिक्षा और परिवार पर बड़े ध्यान और उद्यमिता से देश के विकास को बढ़ावा मिला। इस पर वांग वनपिन ने बताया कि हम राजदूत ब्रेंस्टाड के संबंधित बातों की प्रशंसा करते हैं। चीन का विकास चीनी जनता की मेहनत, बुद्धि और सृजन से हासिल हुआ है।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Created On :   19 Sep 2020 1:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story