हांगकांग में गड़बड़ी करने वालों की कुचेष्टा असफल होगी : वांग यी
By - Bhaskar Hindi |25 Nov 2019 4:00 PM IST
हांगकांग में गड़बड़ी करने वालों की कुचेष्टा असफल होगी : वांग यी
बीजिंग, 25 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने सोमवार को जापान की राजधानी टोक्यो में कहा कि हांगकांग में गड़बड़ी करने वाले और हांगकांग की स्थिरता व समृद्धि को नुकसान पहुंचाने वाली कोई भी कुचेष्टा असफल होगी।
जापानी मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए वांग यी ने कहा, हांगकांग की स्थिति में कैसा भी परिवर्तन आ जाए, यह स्पष्ट है कि हांगकांग चीन की प्रादेशिक भूमि का एक अभिन्न अंग है और चीन का एक विशेष प्रशासनिक क्षेत्र है। हांगकांग में गड़बड़ी मचाने और हांगकांग की स्थिरता व समृद्धि को नुकसान पहुंचाने वाली कोई भी कुचेष्टा जरूर असफल होगी।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
Created On :   25 Nov 2019 9:30 PM IST
Tags
Next Story