13 हजार की आबादी वाले देश ने चीन से कहा, बदतमीजी बर्दाश्त नहीं करेंगे लिखित में माफी मांगे

The president of A Small country Nauru said, China must apologize for arrogance
13 हजार की आबादी वाले देश ने चीन से कहा, बदतमीजी बर्दाश्त नहीं करेंगे लिखित में माफी मांगे
13 हजार की आबादी वाले देश ने चीन से कहा, बदतमीजी बर्दाश्त नहीं करेंगे लिखित में माफी मांगे
हाईलाइट
  • नाउरू के राष्ट्रपति बरोन वाका ने वीडियो जारी कर चीन से माफी मांगने को कहा
  • नाउरू में हुए विशेष कार्यक्रम में जबरदस्ती भाषण देना चाहता था चीन का प्रतिनिधिमंडल
  • सुपरपावर देश भी आज तक चीन के खिलाफ इतनी हिम्मत नहीं दिखा पाए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। करोड़ों की आबादी और सुपरपावर की हैसियत रखने वाले देश भी जो करने की हिम्मत नहीं दिखा पाए, वो महज 13,000 की आबादी वाले देश ने कर दिखाया है। कम जनसंख्या वाले देश नाउरू गणराज्य ने सबसे ज्यादा आबादी वाले देश चीन से लिखित माफी मांगने को कहा है। नाउरू के राष्ट्रपति बरोन वाका ने अपना वीडियो जारी करते हुए कहा है कि हम चीन की बदतमीजी को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। चाइना ने जो किया है, उसके लिए उसे लिखित में माफी मांगनी पड़ेगी।

 

 

Created On :   7 Sept 2018 11:28 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story