ब्रिटेन की महारानी ने ईस्टर संदेश में कहा, कोरोना हमें हरा नहीं सकता

The Queen of Britain said in the Easter message, Corona cant beat us
ब्रिटेन की महारानी ने ईस्टर संदेश में कहा, कोरोना हमें हरा नहीं सकता
ब्रिटेन की महारानी ने ईस्टर संदेश में कहा, कोरोना हमें हरा नहीं सकता

लंदन, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ईस्टर के मौके पर दिए संदेश में कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन के नियमों के अनुपालन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि एक-दूसरे से दूर रहकर हम एक-दूसरे को सुरक्षित रख सकते हैं।

समाचार पत्र मेट्रो के मुताबिक, जहां कोरोना के कारण चर्च सेवाएं नहीं हो सकीं, वहीं 93 वर्षीय महारानी ने शनिवार को ईस्टर संबोधन दिया जो उनका पहला ईस्टर संबोधन माना जा रहा है। यह उनका संकल्प संदेश ता जिसमें उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि कोरोनावायरस हमें हरा नहीं सकता है।

महारानी के पहले से रिकॉर्ड किए संबोधन ने इस अवसर पर उन लोगों को समर्थन दिया जो निजी तौर पर ईस्टर मना रहे हैं और देशभर में इसे मना रहे हैं। उन्होंने कहा, लेकिन ईस्टर रद्द नहीं हुआ है, वास्तव में, हमें हमेशा की तरह ईस्टर की आवश्यकता है।

महारानी ने कहा, जैसा कि हम भविष्य का सामना कर रहे हैं, ईस्टर की उम्मीदों भरी ज्योति हमारे लिए एक स्थिर मार्गदर्शक बने।

संदेश की रिकॉर्डिग के दौरान सामाजिक दूरी का ध्यान रखा गया। महारानी ने विंडसर कैसल के व्हाइट ड्रॉइंग रूम में स्थापित माइक्रोफोन में संबोधन दिया, जबकि साउंड इंजीनियर पास के कमरे में था।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हालिया आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कारण 9,892 मरीजों की अस्पताल में मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमण के 79,885 मामले सामने आ चुके हैं।

Created On :   12 April 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story