टाइम मैगजीन ने ट्रंप के 'पर्सन ऑफ द ईयर' के दावे को बताया गलत

Time says Trump is incorrect after president says he rejected Person of the Year praposal
टाइम मैगजीन ने ट्रंप के 'पर्सन ऑफ द ईयर' के दावे को बताया गलत
टाइम मैगजीन ने ट्रंप के 'पर्सन ऑफ द ईयर' के दावे को बताया गलत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अपने बड़बोलेपन के लिए मशूहर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बार अपनी ही कही हुई बात पर झूठे साबित हो गए हैं। दरअसल शुक्रवार को ट्रंप ने कहा था कि टाइम मैगजीन की तरफ से दिए जाने वाले "पर्सन ऑफ द ईयर" के प्रस्ताव को उन्होंने ठुकरा दिया है, लेकिन ट्रंप के इस ट्वीट को टाइम मैगजीन ने गलत ठहराया है। टाइम मैगजीन ने दावा किया कि उन्‍होंने कभी भी "पर्सन ऑफ द ईयर" के लिए ट्रंप के नाम का जिक्र नहीं किया। 

 

 

 

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट करते हुए शुक्रवार को कहा था कि इस साल टाइम मैगजीन ने उनसे संपर्क किया गया था। टाइम मैगजीन द्वारा उन्हें बताया गया कि पिछले साल की तरह इस साल भी संभवत: पर्सन ऑफ द ईयर आपको चुने जाने की संभावना है, इसके लिए मैगजीन ने ट्रम्प को फोटो व इंटरव्यू के लिए भी कहा था। ट्रम्प ने टाइम मैगजीन को ये कहते हुए मना कर दिया कि उन्हें इससे परेशानी है। बाद में ट्रम्प ने धन्यवाद भी दिया।

बता दें कि टाइम मैगजीन हर साल अपने कवर पेज पर उस शख्‍स को जगह देती है, जिसने अपने अच्‍छे और बुरे कामों से पूरे साल दुनिया के सामने अपनी अलग छवि बनाई हो।

पिछले साल ट्रंप चुने गए थे "पर्सन ऑफ द ईयर"


पिछले साल 2016 में डोनाल्ड ट्रम्प टाइम मैगजीन के पर्सन ऑफ द ईयर चुने गए थे। मैगजीन के कवर पेज पर ट्रम्प की फोटो आई थी और डोनाल्‍ड ट्रंप की फोटो के साथ लिखा था ‘प्रेजिडेंट ऑफ द डिवाइडेड स्‍टेट्स ऑफ अमेरिका’ 

 

मिस्त्र हमले की ट्रंप ने की निंदा


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले को खौफनाक और कायराना करार दिया। ट्रंप ने ट्विटर पर कहा, दुनिया इस आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं कर सकती। हमें सेना की मदद से उन्हें शिकस्त देनी होगी और उनके वजूद को आधार देने वाली आतंकी विचारधारा को नकारना होगा। 

 

Created On :   25 Nov 2017 12:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story