रूस के साथ काम करने का समय आ गया : ट्रम्प

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। 'अब समय आ गया है कि अमेरिका, रूस के साथ मिलकर काम करे।' यह बात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने G-20 शिखर सम्मेलन से लौटने के बाद रविवार को कही। ट्रम्प ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हुई हैकिंग के आरोप से भी रूस को मुक्त कर दिया। हालांकि ट्रम्प ने यह साफ कर दिया है कि फिलहाल रूस पर प्रतिबंध जारी रहेंगे।
गौरतलब है कि G-20 समिट के दौरान ट्रम्प और पुतिन के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई थी। इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने रूसी समकक्ष से बीते साल अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में हैकिंग समेत सीरिया, यूक्रेन और उत्तर कोरिया से जुड़े मुद्दों पर बात की थी।
अपनी बातचीत को सफल करार देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस के साथ अपने मतभेदों के खत्म होने के संकेत दिए थे। रविवार को एक के बाद एक अपने ट्वीट के माध्यम से उन्होंने दोनों देशों के साथ में मिलकर काम करने की बात कही थी। बाद में उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि जब तक सीरिया और युक्रेन के मुद्दे नहीं सुलझ जाते, तब तक रूस पर से प्रतिबंध नहीं हटाए जाएंगे।
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा था,' मैंने रूसी प्रेसिडेंट से दो बार अमेरिकी चुनाव में हैकिंग के बारे में पूछा। उन्होंने स्पष्ट रूप से इससे इनकार किया। मैंने अपनी राय रखी।'
एक अन्य ट्वीट में ट्रम्प ने कहा, 'आगामी चुनावों में हैकिंग से बचने के लिए मैंने और पुतिन ने अभेद्य सायबर सिक्योरिटी यूनिट बनाने का भी सोचा है।'
ट्रम्प ने सीरिया मुद्दे पर भी ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका और रूस सीरिया में संघर्ष विराम पर सहमत हैं। इससे कई जिंदगियां बचेंगी। उन्होंने साथ ही कहा कि समय आ गया है कि अब रूस और अमेरिका साथ मिलकर काम करें।
Created On :   9 July 2017 6:58 PM IST