नॉर्थ कोरिया के टॉप ऑफिशियल 18 साल बाद रखेंगे अमेरिका की धरती पर कदम

- 12 जून को सिंगापुर में होने वाली इस मुलाकात की तैयारियों को लेकर जहां अमेरिका का एक दल नॉर्थ कोरिया पहुंचा था तो वहीं नॉर्थ कोरिया की कम्युनिस्ट पार्टी के वाइस चेयरमैन और किम जोंग-उन के करीबी किम योंग चोल अमेरिका जा रहे है।
- 18 साल बाद ऐसा मौका आया है जब नॉर्थ कोरिया का कोई शीर्ष अधिकारी अमेरिका जा रहा है।
- साल 2000 में अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से मिलने वाले वाइस मार्शल जो म्यॉन्ग रोक के बाद
डिजिटल डेस्क, सोल। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन की प्रस्तावित मुलाकात को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। 12 जून को सिंगापुर में होने वाली इस मुलाकात की तैयारियों को लेकर जहां अमेरिका का एक दल नॉर्थ कोरिया पहुंचा था तो वहीं नॉर्थ कोरिया की कम्युनिस्ट पार्टी के वाइस चेयरमैन और किम जोंग-उन के करीबी किम योंग चोल अमेरिका जा रहे है। बता दें कि 18 साल बाद ऐसा मौका आया है जब नॉर्थ कोरिया का कोई शीर्ष अधिकारी अमेरिका जा रहा है।
बीजिंग से भरेंगे न्यूयॉर्क के लिए उड़ान
साउथ कोरिया की न्यूज़ एजेंसी योनहैप ने मंगलवार सुबह बताया था कि, योंग चोल अमेरिका जाने के लिए चीन के बीजिंग से उड़ान भरेंगे। वे विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से 12 जून को होने वाली ट्रंप और किम जोंग की मुलाकात पर बात करेंगे। इसके बाद प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप का भी एक ट्वीट सामने आया है जिसमे उन्होंने कहा है कि हमारी उत्तर कोरिया के साथ शिखर सम्मेलन से संबंधित बैठकें हो रही हैं। उत्तर कोरिया के वाइस चेयरमैन किम योंग चोल भी न्यूयॉर्क जा रहे हैं।
We have put a great team together for our talks with North Korea. Meetings are currently taking place concerning Summit, and more. Kim Young Chol, the Vice Chairman of North Korea, heading now to New York. Solid response to my letter, thank you!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 29, 2018
कौन है किम योंग चोल?
साल 2000 में अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से मिलने वाले वाइस मार्शल जो म्यॉन्ग रोक के बाद किम योंग-चोल अमेरिकी धरती पर कदम रखने वाले उत्तर कोरिया के टॉप अधिकारी होंगे। 72 साल के किम योंग-चोल उन चुनिंदा लोगों में हैं, जो उत्तर कोरिया की विदेश नीति में अहम किरदार निभाते हैं। चोल को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन का दाहिना हाथ माना जाता है। कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर चली कई दौर की कूटनीतिक वार्ताओं में चोल फ्रंट सीट की भूमिका में थे।
इन मुलाकातों में भी शामिल थे चोल
हाल ही में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ किम जोंग की दो मुलाकातों में चोल भी शामिल थे। किम जोंग की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हुई मुलाकात में भी वे शामिल थे। इसी साल दक्षिण कोरिया में आयोजित विंटर ओलंपिक के समापन समारोह में उन्होंने उत्तर कोरिया की तरफ से हिस्सा लिया था। इसी दौरान दोनों देशों में करीबी दुनिया के सामने आई थी।
12 जून को होनी है मीटिंग
बता दें कि 12 जून को सिंगापुर में ट्रंप और किम जोंग उन के बीच ऐतिहासिक मुलाकात होने वाली है, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने इसे बीते दिनों नार्थ कोरिया की तरफ से आए बयानों को देखते हुए रद्द कर दिया था। इसके बाद नार्थ कोरिया विदेश मंत्रालय के उच्च अधिकारी किम काय ग्वान ने कहा था कि हम एक बार फिर अमेरिका को बताना चाहते हैं कि हमारा इरादा अमेरिका के साथ बैठकर समस्याओं का समाधान करने का है। हम किसी भी वक्त प्रेसिडेंट ट्रंप से मिलने को तैयार हैं। इसके बाद ट्रंप ने एक बार फिर अमेरिका के एक दल को नार्थ कोरिया भेजकर मीटिंग के संकेत दिए थे।
Created On :   29 May 2018 7:35 PM IST